देहरादून/ऋषिकेश
प्रदेश भर में आजकल शराब तस्करी में महिलाओं की संलिप्ता नजर आ रही है। अब भला इसमें ड्राई एरिया ऋषिकेश भी पीछे क्यों रहे। लगातार छापेमारी और पकड़ धाकड़ के बावजूद तू डाल-डाल और मैं पात-पात वाले अंदाज में पुलिस और आबकारी विभाग को छका रखा है।
एक बार फिर से आबकारी विभाग तस्करों पर शिकंजा कसते हुए एक महिला और एक पुरुष को शराब की पेटियां के साथ गिरफ्तार कर लिया।दोनों के पास से देशी शराब की कुल 15 पेटियां बरामद हुईं हैं। तस्करी में प्रयुक्त लग्जरी हुंडई आई-20 कार UK07BD4238 को सीज किया गया है।
आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में बीती देर रात एक कार का पीछा करते हुए उसे सात मोड़ पर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान कार से तस्करी कर लाई गई देशी शराब की 09 पेटी बरामद की गई। शराब तस्करी के आरोप में कार चालक रोमित पुत्र राजेंद्र निवासी नई जाटव बस्ती, ऋषिकेश को गिरफ्तार कर कार सीज की गई।
रोमित की निशानदेही पर आबकारी टीम ने सपना पत्नी रामकुमार निवासी कृष्णा नगर कॉलोनी आईडीपीएल ऋषिकेश के घर पर छापा मार कर कुल 6 पेटी देशी शराब बरामद की।
आबकारी टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के साथ ही उप आबकारी निरीक्षक आशीष प्रकाश, हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, अंकित कुमार, राकेश कुमार, आशीष चौहान शामिल रहे।