BIS ने मानकों के प्रति जागरूक करने को जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जागरूकता कार्यक्रम किया आयोजित – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

BIS ने मानकों के प्रति जागरूक करने को जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जागरूकता कार्यक्रम किया आयोजित

देहरादून/शामली

बृहस्पतिवार को अपराह्न विकास भवन, शामली में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) द्वारा एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं विभागीय कार्मिकों को भारतीय मानकों (IS Standards) के प्रति जागरूक करना तथा उनके कार्यक्षेत्रों में गुणवत्ता एवं सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु BIS मानकों के अनुपालन को बढ़ावा देना था।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएम अरविंद कुमार चौहान (IAS) ने की तथा इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र सिंह एवं उप जिलाधिकारी (SDM) शामली भी उपस्थित रहे।

विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों को भवन निर्माण, सड़क निर्माण, खाद्य सुरक्षा, जल आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाओं एवं अन्य सार्वजनिक हित से जुड़े क्षेत्रों में BIS मानकों की आवश्यकता एवं उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, BIS के निदेशक सौरभ तिवारी ने सभी विभागों से आग्रह किया कि वे विभागीय क्रय प्रक्रियाओं में ISI मार्क युक्त उत्पादों को प्राथमिकता दें, जिससे गुणवत्ता युक्त एवं सुरक्षित सामग्री का उपयोग सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि BIS विभिन्न सरकारी विभागों के साथ मिलकर मानकों की जानकारी एवं अनुपालन हेतु निरंतर कार्यशालाओं का आयोजन कर रहा है।

इस कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला उपभोक्ता फोरम अधिकारी, जिला पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, परिवहन विभाग, जल संस्थान, सिंचाई विभाग, पेयजल निगम, खाद्य सुरक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग* सहित अनेक विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों को उनके विभागीय कार्यों से संबंधित BIS मानकों की विस्तृत जानकारी दी गई तथा उन्हें अपने विभागों में इन मानकों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित किया गया।

भारतीय मानक ब्यूरो की इस पहल से जनपद शामली में मानकों के प्रति जागरूकता में वृद्धि होगी, जिससे सरकारी कार्यों में गुणवत्ता एवं सुरक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति संभव हो सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.