कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के लिए नियुक्त 28 में से 27 पर्यवेक्षकगणों ने जिलों में पहुंचकर की अभियान की शुरूआत – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के लिए नियुक्त 28 में से 27 पर्यवेक्षकगणों ने जिलों में पहुंचकर की अभियान की शुरूआत

देहरादून

उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के लिए अखिल भारतीयक कांग्रेस कमेटी की ओर से नियुक्त 28 पर्यवेक्षकगणों में से 27 पर्यवेक्षक अपने प्रभार वाले जनपदों में पहुंच चुके हैं तथा चमोली के लिए नियुक्त उत्तर प्रदेश की मा0 विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष, उत्तर प्रदेश डॉ.अनुराधा मिश्रा मोना 14 सितम्बर के उपरान्त पहुंचेंगी।

उन्होंने बताया कि सभी पर्यवेक्षकगणों द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागणों के साथ ही पार्टी के सभी जिला, ब्लाक व नगर कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर सभी जनपदों में संगठन के पुनर्गठन की कवायद शुरू कर चुके हैं।

महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी की प्रेरणा से हो रहे संगठन सृजन अभियान के उत्साहवर्द्धक परिणाम आयेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता बडे उत्तसाह से संगठन सृजन अभियान में प्रतिभाग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन अभियान से पार्टी के जेबी संगठन मुक्ति मिल सकेगी तथा ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को पद व सम्मान मिलेगा जिससे आने वाले 2027 के चुनाव में पार्टी को पुनः सत्तारूड़ करने मे मदद मिलेगी।

विजय सास्वत ने प्रदेश के सभी कांग्रेस जनों से अपील की कि वे निर्भीक होकर केन्द्रीय पर्यवेक्षकों के सम्मुख अपनी बात रखते हुए संगठन की सही स्थिति से अवगत करायें। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि संगठन सृजन के दूरगामी परिणाम होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.