दिनदहाड़े दो नकाबपोशो ने हरिद्वार के जगजीतपुर क्षेत्र में कई जगह फायरिंग कर फैलाई सनसनी,पुलिस CCTV रही खंगाल – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

दिनदहाड़े दो नकाबपोशो ने हरिद्वार के जगजीतपुर क्षेत्र में कई जगह फायरिंग कर फैलाई सनसनी,पुलिस CCTV रही खंगाल

देहरादून/हरिद्वार

हरिद्वार में अपराधियों के हौसले बुलंद होते दिखाई दे रहे हैं। कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर इलाके में सोमवार दोपहर तीन नकाबपोश बाइक सवारों ने अलग-अलग जगहों पर फायरिंग कर सनसनी फैला दी।

इस तरह से नकाबपोशों की फायरिंग की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की। फायरिंग की पूरी घटना CCTV कैमरों में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस हमलावरों की पहचान में जुटी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटनाक्रम में सबसे पहले बदमाश जगजीतपुर पुलिया के पास मोबाइल दुकान के सामने पहुंचे।

बाइक से उतरे दोनो नकाबपोश युवकों ने हवाई फायरिंग की और भाग निकले।

इसके बाद फुटबॉल ग्राउंड और वाल्मीकि बस्ती के पास भी बाइक पर बैठे-बैठे बदमाशों ने गालियां देते हुए फायरिंग की और फिर वहां से भी फरार हो गए।

इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।

थाना प्रभारी रविंद्र शाह ने बताया कि CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है, पुलिस की टीम दबिश दे रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *