SDRF की टीम पहुंची कार्लीगाड़ रेस्क्यू किए 6 दर्जन लोग,अस्थाई पुल और रस्सियों से रास्ता बना पहुंचाई राहत – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

SDRF की टीम पहुंची कार्लीगाड़ रेस्क्यू किए 6 दर्जन लोग,अस्थाई पुल और रस्सियों से रास्ता बना पहुंचाई राहत

देहरादून

सहस्त्रधारा कार्लीगाड़, देहरादून क्षेत्र में बादल फटने से मार्ग बाधित होने की सूचना पर पहुंची SDTF NDRF की टीम ने तेज बहाव और मलबे के कारण गाँव की ओर जाने वाले टूटे रास्ते और कई लोग अपने घरों में फंसे थे।

सूचना मिलते ही SDRF पोस्ट सहस्त्रधारा व वाहिनी मुख्यालय से रेस्क्यू टीमें उपनिरीक्षक राजबर राणा के नेतृत्व में आवश्यक उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

रास्ते में उफनते नाले और क्षतिग्रस्त सड़कें टीम के लिए बड़ी चुनौती बनीं, फिर भी जवान साहसपूर्वक पैदल मार्च करते हुए प्रभावित क्षेत्र तक पहुँचे। घटनास्थल पर पहुँचकर टीम ने परिस्थितियों का आकलन किया और अस्थायी पुल व रोप की मदद से गधेरा पार करने हेतु सुरक्षित मार्ग तैयार किया।

लगातार चले इस बचाव कार्य में SDRF टीम ने लगभग 70 लोगों, जिनमें महिलाएँ, बुजुर्ग और छोटे बच्चे भी शामिल थे, को सकुशल निकालकर सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.