देहरादून
मंगलवार प्रातः प्रेमनगर क्षेत्रांतर्गत परवल में एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर टोंस नदी में बह गया, जिसमें लगभग 14- 15 लोगों के सवार होने की संभावना व्यक्त की गई।
घटना की सूचना थाना सेलाकुई से प्राप्त होते ही SDRF पोस्ट डाकपत्थर की टीम, जो तत्कालीन समय में थाना सेलाकुई में ही तैनात थी, अपर उपनिरीक्षक सुरेश तोमर के नेतृत्व में आवश्यक उपकरणों सहित घटनास्थल पर पहुँची और राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया।
अब तक सर्च ऑपरेशन के दौरान टीम ने 05 शव बरामद किए गए हैं।
03 शव जिला पुलिस द्वारा बरामद किए गए हैं।
02 व्यक्ति स्वयं सुरक्षित बाहर निकल आए थे।
सर्चिंग के दौरान एक पूर्व में डूबे बालक की बॉडी भी प्राप्त हुई।
ट्राली में सवार 14 व्यक्तियों में से 13 व्यक्ति मुरादाबाद तथा सम्भल के रहने वाले थे तथा 01 व्यक्ति परवल का निवासी था। मृतकों में 04 महिलाएं तथा 04 पुरूष शामिल हैं और लापता अन्य 04 लोगों में से 02 महिलाएं हैं।
सभावाला क्षेत्र आसन नदी से बरामद मृतकों की डिटेल…
1- सोमवती पत्नी हरचरण सैनी निवासी मुडिया जैन, मुरादाबाद, उम्र 65 वर्ष
2- रीना पत्नी होराम निवासी मुडिया जैन मुरादाबाद उम्र 30 वर्ष
3- मदन पुत्र भरत निवासी मुडिया जैन मुरादाबाद उम्र 50 वर्ष
4- नरेश पुत्र कुंमर सैन निवासी उपरोक्त उम्र 50 वर्ष
5- हरिचरण पुत्र फूल सिंह निवासी मुडिया जैन तहसील बिलारी जिला मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र- 60 वर्ष
6- किरन पत्नी अमरपाल निवासी मुडिया जैन तहसील बिलारी जिला मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र 60 वर्ष
7- रानी पुत्री हीरा लाल सैनी निवासी लहरारातु जिला सम्भल उ0प्र0 उम्र 18 वर्ष
8- फरमान पुत्र इदरिश निवासी परवल देहरादून उम्र 30 वर्ष
* ( हाल निवासीगण परवल थाना पटेलनगर देहरादून)*
रेस्क्यू किये गये व्यक्ति…
01: अमन पुत्र नरेश निवासीः मुडियाजेन मुरादाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 17 वर्ष।
02: अमरपाल पुत्र गिरवीरः निवासी उपरोक्त उम्र 40 वर्ष हाल निवासी परवल थाना पटेलनगर।
लापता व्यक्तियों का विवरण…
1-राजकुमार पुत्र हरचरण निवासी मुडियाजैन तहसील बिलारी जिला मुरादाबाद उ0प्र0उम्र 26 वर्ष
2-हुराम पुत्र हरचरण निवासी उपरोक्त उम्र 22 वर्ष
3-सुन्दरी पत्नी मदनपाल निवासी उपरोक्त, उम्र 35 वर्ष
4-नीता पुत्री हीरालाल निवासी ग्राम लहरारातू सम्भल उ0प्र0, उम्र 16 वर्ष।