देहरादून
16 सितम्बर को आई आपदा ने देहरादून के लोगों को हिलाकर रख दिया है। इतनी ज्यादा पानी एक साथ आने से लोगों को सुरक्षित स्थानो पर भागकर देर रात अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा। उस दौरान लगभग डेढ़ दर्जन लोगो ने अपनी जान भी गवा दी इतने ही लोग लगभग घायल हुए कई लोग आज भी लापता बताये जा रहे हैं। कॉन्ग्रेस के नेताओं ने प्रभावित लोगों के बीच खड़े होकर उनका दुख कम करने का प्रयास किया इनके कंधे पर हाथ रखकर साथ खड़े रहने का वादा किया। देहरादून की कई बस्तियों में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और उनके साथ पूर्व स्पीकर विधानसभा उत्तराखंड और विधायक सिंह, विक्रम सिंह नेगी के साथ प्रदेश सचिव टीटू त्यागी और पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने भी शिरकत की।
इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि आज हम सब दुखी हैं दुख की इस घड़ी में कांग्रेस आप सबके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी। इस अवसर पर प्रीतम सिंह और हरीश रावत ने आपदा प्रभावितों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना एवं उनकी समस्याओं के निवारण हेतु नगर निगम आयुक्त नमामि बंसल, आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन से वार्ता की।
जिलाधिकारी सविन बंसल एस डी एम, आपदा प्रबंधन केंद्र के प्रभारी से शिकायत की कि प्रभावित लोगों की बात नहीं सुनी जा रही हे और वे परेशान हाल घूम रहे, उन्होंने कहा कि आज वास्तव में दुखी लोगों को जरुरत है सरकार के नुमाइंदों को आगे आकर इनकी मदद करनी होगी।
डालनवाला क्षेत्र की महात्मा गांधी बस्ती में पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत और विधायक प्रीतम सिंह ने ने घूम-घूम कर लोगों के दुख को कम करने का प्रयास किया इस अवसर पर एमडीडीए कॉलोनी डालनवाला में प्रदेश सचिव टीटू त्यागी द्वारा डालनवाला वेलफेयर सोसाइटी के माध्यम से पिछले दो दिनों से लगातार चल रहे सोनिया रसोई के माध्यम से क्षेत्र के प्रभावित लोगों को भोजन उपलब्ध कराने का प्रयास किया है जिसमें आज पहुंचे जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए और प्रभावित लोगों के साथ बैठकर भोजन भी ग्रहण किया। प्रभावितों के चेहरे पर भविष्य को लेकर चिंता जरूर थी लेकिन कांग्रेस के बड़े नेताओं को अपने बीच पाकर उनका हौंसला जरूर बढ़ा नजर आ रहा था।
इस दौरान उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व सीएम हरीश रावत के साथ पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह और पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, कांग्रेस नेता महेंद्र सिंह नेगी गुरुजी, प्रदेश सचिव टीटू त्यागी , पार्षद रोबिन त्यागी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।