देहरादून
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से नियुक्त सभी 28 पर्यवेक्षकगणों द्वारा अपने-अपने पर्यवेक्षण वाले जनपद में पार्टी के सभी जिला, ब्लाक व नगर कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात एवं बैठकें कर सभी जनपदों में संगठन हेतु अपनी रिपोर्ट पार्टी के महासचिव संगठन के.सी. वेणुगोपाल एवं प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा को सौंप दी गई है।
महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की प्रेरणा से हो रहे संगठन सृजन अभियान के उत्साहवर्द्धक परिणाम आयेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बडे उत्साह से संगठन सृजन अभियान में प्रतिभाग किया जिसके परिणाम सुखद होंगे तथा ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को पद व सम्मान मिलेगा जिससे आने वाले 2027 के चुनाव में पार्टी को पुनः सत्तारूड़ करने मे मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान पर्यवेक्षकों द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर शीघ्र ही जिला एवं महानगर अध्यक्षगणों की नियुक्ति पर मुहर लगायेगा।
श्री विजय सारस्वत ने विश्वास व्यक्त किया कि कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन अभियान के दूरगामी परिणाम होंगे तथा कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन अभियान से पार्टी के जेबी संगठन से मुक्ति मिल सकेगी।