देहरादून
बुधवार को उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद की जिला कार्यकरिणी की बैठक महादेवी कुन्या इन्टर कालेज में आहुत की गई, जिसमें जिलाध्यक्ष दिनेश चन्द्र भटु ने बताया कि अशासकीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की बीएलओ में तैनाती के कारण शिक्षण कार्य बाधित हो रहा है। जिससे छात्र छात्राओं के पठन पाठन कार्य प्रभावित हो रहा है, प्रान्तीय कार्यकारिणी के महा मंत्री अवधेश कुमार कौशिक ने नई कार्यकारिणी गठन का विचार रखा कि अक्टूबर के अन्त में प्रान्तीय कार्यकारिमी का गठन किया जायेगा, जिसके लिए एक रूपरेखा तैयार की जायेगी। बैठक में प्रान्त के विभिन्न जिलों से प्रधानाचार्य जुड़े तथा सभी ने अपने विचार एंव सहमति रखी।
बैठक में जिला मंत्री अवतार सिंह चावला ने बैठक का संचालन किया, बैठक में अंकित डामरिमाल, जूनठा कुमार शर्मा मिश्रा, दीपाली जुगरान, सीमा रस्तोगी, धर्मी मिया ङ) गुरप्रीत, जिला उपाध्यक्ष प्रतिभा पाठक संजय कुमार संजय कोठारी 31 से के श्रीवास्तव (संरक्षक) उपस्थित रहे।