देहरादून
देश के जाने-माने कास्टिंग डायरेक्टर पराग मेहता देहरादून में विशेष एक्टिंग वर्कशॉप का आयोजन करने जा रहे हैं।
देहरादून में 25 से 29 सितम्बर तक सूचना भवन के हॉल में आयोजित इस कार्यशाला में पराग प्रतिभागियों को ऑडिशन क्रैक करने के टूल्स और तकनीक सिखाएंगे तथा फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में अभिनय के अवसरों को समझने का मार्गदर्शन देंगे।
बताते चलें कि पराग मेहता अब तक कई चर्चित और बड़ी फ़िल्मों जैसे बाजीराव मस्तानी, रामलीला, मैरी कॉम, लक्ष्मी, रादर 2, ताली आदि में कास्टिंग कर चुके हैं। उनके अनुभव से जुड़ना नवोदित कलाकारों के लिए एक अनोखा अवसर होगा।
उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से मुखातिब पराग मेहता ने बताया कि इस कार्यक्रम के प्रस्तुतकर्ता मशक़बीन स्टूडियोज़ हैं और उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद ने सहयोग दिया है जबकि टीएनएल प्रोडक्शन एवं संभव मंच परिवार इसके आयोजक हैं।
वहीं मशहूर एक्टर डायरेक्टर अभिषेक मेंदोला ने बताया कि पराग मेहता की इस वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य युवाओं को इंडस्ट्री की वास्तविकताओं से अवगत कराना, आत्मविश्वास जगाना और उन्हें पेशेवर स्तर पर तैयार करना है।
29 सितम्बर को समापन अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण के द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।
यह वर्कशॉप उन सभी उभरते कलाकारों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो अभिनय और मनोरंजन जगत में अपना करियर बनाना चाहते हैं।
इस कार्यशाला को मांगल डॉट कॉम, के. एस. एम प्रोडक्शन, वायरल बग्स, विडियोज अलार्म ओ टी टेक्नोलॉजीज, सहयोग कर रहे है। आयोजकों में संजय बिष्ट, अभिषेक मेंदोला, नियो फरस्वाँण टी, एलोराज मेल्टिंग मोमेंट्स, प्लूनेक्स प्रोडक्शंस, सिन्मिट कम्युनिकेशंस, केआईबी रजत कुमार के साथ-निखिल जैन को फाउंडर वीडियोज अलार्म ओटीटी, इशिता, अनुराग जोशी आदि उपस्थित थे।