आम आदमी पार्टी ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, वापस आकर प्रेस से अनुभव किए शेयर,बोले सरकार को सौंपेंगे जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

आम आदमी पार्टी ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, वापस आकर प्रेस से अनुभव किए शेयर,बोले सरकार को सौंपेंगे जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट

देहरादून

आम आदमी पार्टी के 13 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल द्वारा देहरादून उत्तरकाशी जनपद के अन्तर्गत आई आपदा को लेकर प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया गया।

बृहस्पतिवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में आम आदमी पार्टी के पार्टी प्रवक्ताओं ने मीडिया से अपने अनुभव शेयर किए ।

उन्होंने बताया कि सहस्रधारा के निकट मजाड़ा, शेरागांव, और कालीगाड़ गांवों का भ्रमण किया गया तथा आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात करके उनके जानमाल की हानि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई।

इसके तुरंत बाद आम आदमी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल उत्तरकाशी जिले में धराली में आई भीषण आपदा के कारण पीड़ित परिवारों के साथ मुलाकात करने पहुंचा तथा आपदाग्रस्त क्षेत्र का भ्रमण करके वहां की धरातलीय स्थिति का अध्ययन और विश्लेषण किया| स्थानीय लोगों और प्रभावित परिवारों से प्राप्त जानकारी के अनुसार धराली के आठ परिवारों ने अपने परिजनों को खोया है, जिनकी आयु 3 वर्ष से 30 वर्ष तक थी, लभभग 37 परिवारों के घर, दुकानें आदि पूर्णतः नष्ट हो गए।

इनके अलावा अनेक लोगों को घर-गृहस्थी का सामान, वाहन, खेती की जमीन, बगीचे, पशुधन आदि का व्यापक स्तर पर नुकसान उठाना पड़ा है| हरसिल घाटी में सेव व्यवसायियों को भारी नुकसान हुआ है।

घटना स्थल पर प्रभावित लोगों से यह भी जानकारी मिली कि मलवे में दबे हुए और लापता हुए लोगों की संख्या का अभी तक कोई अनुमान नहीं है क्योंकि जो दुकानें, होटल, होम स्टे, रेस्टोरेंट और रिहायशी मकान तीस से चालीस फीट तक भारी भरकम मलवे के नीचे दब गए हैं अथवा बाढ़ में बहकर भागीरथी नदी और उसमें बनी अस्थाई झील में समा गए, उनमें कितने आदमी रहे होंगे। इनमें स्थानीय निवासी, मजदूर, पर्यटक और यात्री भी शामिल हो सकते हैं। इसका सही-सही अनुमान अब तक प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग के पास नहीं है।

आम आदमी पार्टी माँग की कि….

✓ प्रदेश सरकार तत्परता से आपदाग्रस्त क्षेत्रों में हुए जानमाल के नुकसान, विशेषकर मृतकों और लापता लोगों के सम्बन्ध में, पूरी और सही-सही जानकारी इकट्ठी करे और उसे सार्वजनिक करे;

✓ प्रत्येक मृतक के परिवार को राहत के रूप में एक-एक करोड़ रुपए की रकम दी जाए;

✓ जिनके घर पूरी तरह खत्म हो गए हैं, सर्दी का मौसम शुरू होने से पहले उनके लिए पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए;

✓ जिन लोगों को घर, दुकान, होटल, रेस्टोरेंट होम स्टे अथवा अन्य कारोबार के साधन गंवाने पड़े हैं, उन्हें मुआवजे के रूप में दो-दो करोड़ रुपए की राशि का भुगतान किया जाए;

✓ जिन्हें पशुधन, खेत, बाग-बगीचे आदि का नुकसान हुआ है उन्हें पचास लाख रुपए की राहत दी जाए;

✓ आम आदमी पार्टी धराली के अलावा हरसिल, स्यानाचट्टी आदि उन स्थानों के सम्बन्ध में भी इसी प्रकार जन, धन, कारोबार आदि की हानि के लिए पीड़ित परिवारों को राहत दिए जाने की मांग करती है जहां पर बादल फटने, बाढ़, भूस्खलन आदि के कारण व्यापक स्तर पर नुकसान हुआ है|

घटना स्थलों का भ्रमण करने, प्रभावित और पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने तथा बचाव व राहत कार्यों की स्थिति का आकलन करने के साथ-साथ सहस्रधारा क्षेत्र की घटना में प्राण गंवाने वाले युवक के परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की गई| पार्टी की उत्तराखंड इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा परस्पर सहयोग से धनराशि एकत्रित करके धराली (उत्तरकाशी) के आपदा प्रभावित परिवारों की सहायता करने के लिए दैनिक/घरेलू उपयोग की वस्तुओं की पैकिंग (वाटर-प्रूफ बैग) बनवाकर एक ट्रक राहत सामग्री का वितरण किया गया| तीन दिन/दो रात का समय लगाकर धराली आपदा के पीड़ितों को राहत सामग्री का वितरण करने के लिए गठित प्रतिनिधि मंडल में श्री प्रेम सिंह, श्री श्याम बाबू पाण्डे, श्री श्याम लाल नाथ, श्री अशोक सेमवाल और श्री वीर सिंह शामिल थे|

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पार्टी प्रवक्ताओं ने बताया कि आम आदमी पार्टी उत्तरकाशी और देहरादून के अलावा चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर आदि जनपदों के सम्बन्ध में, जहां हाल के दिनों में अतिवृष्टि, बादल फटने, चट्टान खिसकने या जमीन धंसने आदि की घटनाओं के कारण जन-धन की हानि हुई है, अपने स्थानीय कार्यकर्ताओं के माध्यम से घटना स्थलों का भ्रमण करके तथा वहां के प्रशासन के साथ संपर्क करके पीड़ित परिवारों की वास्तविक स्थिति पर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी तथा प्रदेश सरकार से मांग करेगी कि आपदा प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति और परिवार के लिए यथाशीघ्र समुचित राहत और पुनर्वास का प्रबंध किया जाए|

Leave a Reply

Your email address will not be published.