देहरादून/उत्तरकाशी
गुरुवार को नगर पंचायत गंगोत्री द्वारा गंगोत्री मंदिर समिति, पुरोहित सभा, स्थानीय व्यवसायी, वन विभाग, पुलिस, एसडीआरएफ आदि विभागों के साथ मिलकर “एक दिन एक घण्टा एक साथ” थीम के अन्तर्गत कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
इस अवसर पर निकाय द्वारा सभी विभागों के साथ मिलकर स्नान घाट, मुख्य बाजार, मुख्य द्वार एवं अन्य जगहों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। साथ ही सभी सहभागियों द्वारा स्वच्छता शपथ ग्रहण की गई। नगर पंचायत गंगोत्री द्वारा अपने कर्मचारियों/पर्यावरण मित्रों को इस अवसर पर प्रोत्साहित करने हेतु पुरस्कार वितरण किया गया, साथ ही पर्यावरण मित्रों के स्वास्थ्य सम्बन्धी जांच हेतु स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया।