आईटीबीपी महीडांडा में हुआ हेल्थ कैंप,200 से ज्यादा जवानों के स्वास्थ्य की हुई जांच, सीएमओ मौके पर रहे मौजूद – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

आईटीबीपी महीडांडा में हुआ हेल्थ कैंप,200 से ज्यादा जवानों के स्वास्थ्य की हुई जांच, सीएमओ मौके पर रहे मौजूद

देहरादून

शनिवार को सेवा पर्व के अवसर पर स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत आई टी बी पी महिडांडा में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एस रावत की अध्यक्षता में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

आईटीबीपी वाहिनी चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शिविर में 239 आईटीबीपी जवानों की स्वास्थ्य जांच की गई। स्वास्थ्य शिविर में 70 लोगों की उच्च रक्तचाप, 70 लोगों की मधुमेह, 15 लोगों की ब्रेस्ट कैंसर, 39 लोगों की ओरल कैंसर, 01 महिला की ए एन सी जांच, 30 लोगों की हीमोग्लोबिन जांच, 02 लोगों का टीकाकरण जबकि आईटीबीपी जवानों द्वारा 12 यूनिट रक्तदान किया तथा 40 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान हेतु पंजीकरण कराया गया। रक्तदान के उपरांत मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सभी रक्तदाताओं को सम्मान स्वरूप प्रमाण पत्र प्रदान कर शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य सेवा पखवाड़े के अवसर पर जनपद की समस्त चिकित्सा इकाइयों एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में नियमित रूप से स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा 29 सितंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धौंतरी में दून मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विशेषज्ञ, अस्थि रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, जनरल मेडिसन, जनरल सर्जन द्वारा आम जनता को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी। उनके द्वारा क्षेत्र के सभी नागरिकों से अपील की गई कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर स्वास्थ्य शिविर से लाभान्वित हो।

इस अवसर पर जीतराम 2 आई-सी, द्वित्तीय कमान, अमित कुमार डी0सी0/जी0डी0 उप कमांडेट/सेनानायक, डॉ0 अर्चना, चिकित्सा अधिकारी, सूबेदार मेजर सुरजीत सिंह, चिकित्साधिकारी डाॅ0 अनुवेष सेमवाल, डाॅ0 अनंत सेमवाल, डाॅ0 यशी बहुगुणा, डाॅ0 श्रुति, डाॅ0 जागृति, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक हरदेव सिंह राणा, ज्ञानेंद्र पंवार, वरिष्ठ लैब टैक्नीशिन मनोज नौटियाल, प्रदीप चैहान, नर्सिंग अधिकारी कुलदीप सुमाड़ी, कुरयन जाॅय, धर्मेन्द्र, ए0एन0एम0 मिनाक्षी, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मनीष नौटियाल, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.