देहरादून
UKSSSC पेपर लीक मामले में पिछले कई दिन से धरने पर बैठे बेरोजगार संघ की ओर से सीबीआई जांच की मांग उठाई जा रही है।
ऐसे में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ा बयान आया है। जिससे सीबीआई की जांच करवाने की बात को बल मिला है।
त्रिवेंद्र ने स्पष्ट रूप से बेरोजगारो कि बार को समर्थन देते नजर आ रहे है। उन्होंने कहा कि इस गंभीर मामले की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए, ताकि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा न जा सके।
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अपील करते हुए कहा कि सरकार को युवाओं की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए और इस दिशा में ठोस निर्णय लेना चाहिए।