पुलिस अभिरक्षा में पुलिस वाहन से कूदकर फरार दो तस्करों के मामले में, एसपी ने थानेदार को किया लाइन हाजिर,5 पुलिसकर्मी निलंबित – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

पुलिस अभिरक्षा में पुलिस वाहन से कूदकर फरार दो तस्करों के मामले में, एसपी ने थानेदार को किया लाइन हाजिर,5 पुलिसकर्मी निलंबित

देहरादून/बागेश्वर

उत्तराखंड के बागेश्वर में 16 सितम्बर को पकड़े गए दो तस्करों को 17 सितंबर को पुलिस कोर्ट ले जा रही थी। लेकिन पुलिस सुरक्षा को धत्ता बताते हुए दोनों फरार हो गए थे।

10 दिन बाद एसपी चंद्रशेखर आर घोड़के ने कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को

थानेदार को लाइन हाजिर करते हुए 5 सिपाहियों को भी निलंबित किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कपकोट पुलिस ने विगत 16 सितंबर को दो तस्करों साहिल निवासी वार्ड नंबर-01, स्नोव्यू नैनीताल और रोहित कुमार निवासी राजमहल कंपाउंड, मल्लीताल नैनीताल को चरस के साथ अरेस्ट किया था। अगले दिन 17 सितंबर को पुलिस टीम दोनों को न्यायालय में पेश करने के लिए बागेश्वर ले जा रही थी। रास्ते में झटक्वाली के समीप दोनों आरोपी वाहन से कूदकर फरार हो गए।

पुलिस अधीक्षक आर घोड़के ने अब कपकोट के थानाध्यक्ष खुशवंत सिंह को लाइन हाजिर किया है। जबकि पांच पुलिस कर्मियों हेड कांस्टेबल दलजीत सिंह, सिपाही राधेश्याम लोहनी, सिपाही महेश डंगवाल, सिपाही अशोक कुमार, आरक्षी नवीन सिंह को भी निलंबित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.