देहरादून
उत्तरकाशी के भाजपा नेता अभिषेक जगूड़ी ने पार्टी की नीतियों और कार्यप्रणाली से असंतुष्ट होकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है। रविवार को जगूड़ी अपने समर्थकों के साथ उत्तरकाशी से देहरादून पहुंचे और परेड ग्राउंड में बेरोजगार युवाओं के साथ धरने पर बैठे।
अभिषेक जगूड़ी, भागीरथी मंडल के महामंत्री रहे चुके हैं। प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट और जिलाध्यक्ष नागेन्द्र चौहान को भेजे त्याग पत्र में जगूड़ी ने कहा कि देश एवं प्रदेश में भाजपा की सरकारें होने के बावजूद जो दयनीय स्थिति आम जनता व युवाओं की बना दी गयी है, वह अत्यंत पीड़ादायक है। पार्टी में पुराने और समर्पित कार्यकर्ताओं की लगातार उपेक्षा की जा रही है तथा उन्हें अपमानित करते हुए कई भ्रष्टाचारियों को सम्मानित पदों पर बैठाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आम जनता कमीशनखोरी व भ्रष्टाचार से त्रस्त है। नौकरशाही बेलगाम है। वन माफिया, भू-माफिया, नशा माफिया, खनन माफिया व नकल माफिया की सरकार व संगठन में भीतर तक पहुंच व हस्तक्षेप होने के कारण उत्तराखण्ड बर्बाद हो रहा है। देश एवं प्रदेश की आम जनता, सामाजिक-राजनीतिक व पर्यावरण कार्यकर्तागण ठगा सा महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बेरोजगार नौजवानों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार, महिलाओं के साथ जघन्य अपराधों में शामिल वीआईपी अपराधियों को सजा न दिलवाने, जल जीवन मिशन योजना में भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं करने, बदहाल स्वास्थ्य एवं शिक्षा व्यवस्था, पार्टी संगठन के भीतर वरिष्ठ पदाधिकारियों के समक्ष जन समस्याओं को रखने के बावजूद उन पर कार्रवाई नहीं होनेे, पहाड़ एवं पहाड़ियों को अपशब्द कहने वाले नेताओं को पार्टी से निष्कासित नहीं करने, गैरसैंण में स्थायी राजधानी, भू-कानून, मूल निवास आदि अतिमहत्त्वपूर्ण जनमुद्दों पर पार्टी की चुप्पी रखने और संविधान का अपमान करने से वह अत्यधिक क्षुब्ध हैं।