दून पुलिस ने सुदूर थाने त्यूणी के अंतर्गत 7 हिमाचल और 6 स्थानीय जुआरियों को किया 2 लाख रुपए के जुए की रकम समेत गिरफ्तार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

दून पुलिस ने सुदूर थाने त्यूणी के अंतर्गत 7 हिमाचल और 6 स्थानीय जुआरियों को किया 2 लाख रुपए के जुए की रकम समेत गिरफ्तार

देहरादून/ चकराता/ त्यूणी

एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध गतिविधियों में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों द्वारा अवैध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।

इस क्रम में थाना त्यूणी पर गठित पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से अटाल महेशानंद की दुकान में कुछ लोगो के द्वारा अवैध रूप से जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा उक्त दुकान में दबिश दी गयी, तो दुकान के अंदर 13 व्यक्ति ताश के पत्तो पर हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे थे तथा फर्श पर एक सफेद काली लाल चादर के उपर 500-500 के 226

नोट कुल 101300/- 200-220 के 9 नोट कुल 1800/- 100-100 के 19नोट कुल 1900/- 50-50 के 4 नोट कुल 200/-व 20-20 के 6 नोट कुल 120/-रूपये व कुल 117020/- रूपये बरामद हुये। पुलिस द्वारा मौके से ही सभी 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरूद्ध थाना त्यूणी पर मु0अ0सं0 – 25/2025 धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त …

1- रोहन सिंह पुत्र श्री भगत राम, निवासी ग्राम चलराणा पो0 दईया थाना निरेवा शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र 33 वर्ष

2-रविंद्र पुत्र श्री दुलची राम, निवासी ग्राम ठंडना पो0 धवास त0/थाना चौपाल शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र 27 वर्ष

3- कमलजीत पुत्र मस्तराम, निवासी

ग्राम बगाहर पो0 धवास त0/थाना चौपाल शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र 44 वर्ष

4- श्याम सिंह पुत्र दुलाराम,निवासी ग्राम वगाहर पो0 धवास त0/थाना चौपाल शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र 47 वर्ष

5- सचिन पुत्र केसर सिंह, निवासी ग्राम अटल टुन्नी देहरादून उम्र 34 वर्ष,

6- मोहन सटाईक पुत्र श्री बुद्धि सिंह, निवासी ग्राम ठेकरा पो0/थाना नेरवा शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र 31 वर्ष

7- जगदीश पुत्र मस्तराम, निवासी

ग्राम बागना पो0 नेरवा त0/थाना नेरवा शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र 36 वर्ष

8- सतीश शर्मा श्री मायाराम शर्मा, निवासी ग्राम अटल ट्यूनिक देहरादून उम्र 32 वर्ष

9- रमेश पुत्र सादी राम, निवासी ग्राम अटल त्यूनी देहरादून उम्र 33 वर्ष

10- रमेश उर्फ रिठू पुत्र श्रवण कुमार, निवासी ग्राम अटल त्यूनी देहरादून 40 वर्ष

11- सुनील पुत्र श्री रोशन लाल, निवासी ग्राम नेरवा त0/थाना नेरवा शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र 47 वर्ष

12- भानु शर्मा पुत्र कमल सिंह, निवासी ग्राम अटल टुन्नी देहरादून उम्र 38 वर्ष

13- हेमराज पुत्र मेहसानानंद, निवासी ग्राम अटल शिवानी देहरादून 24 वर्ष

बरामदगी…

1- 03 ताश की गड्डियां

2- 1,17020/- ( एक लाख सतरह हजार बीस ) रुपये नगद।

पुलिस टीम..

1- उपनिरीक्षक विनय मित्तल, थानाध्यक्ष त्यूणी

2- कांo अरुण राना

3- कांo सुदेश कुमार

4- HG संसार चौहान।

Leave a Reply

Your email address will not be published.