देहरादून
उत्तराखंड राज्य में रामनवमी को लेकर राज्य सरकार द्वारा अवकाश घोषित किए गए हैं। जिसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं।
सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने विषयक विज्ञप्ति संख्या-1958/xxxi(15)G/24-74 (सा0)/2016, दिनांक 30 दिसम्बर, 2024 के द्वारा अनुसूची-03 के कमांक-13 पर अंकित दशहरा (महानवमी) दिनांक 01 अक्टूबर, 2025 (बुधवार) हेतु घोषित निर्बन्धित अवकाश में आआंशिक संशोधन करते हुए दशहरा (महानवमी) हेतु दिनांक 01 अक्टूबर, 2025 (बुधवार) को राज्य सरकार के समस्त कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता हैं।
2-उक्त तिथि को निगोशिएबुल इन्स्ट्रूमेंट एक्ट, 1881 के अन्तर्गत बैंक/कोषागार तथा उपकोषागारों में भी अवकाश रहेगा।
उक्त विज्ञप्ति को इस सीमा तक संशोधित समझा जाय, अन्य शर्ते यथावत् रहेगी।