देहरादून/डोईवाला
साईं सृजन पटल की पत्रिका के 14वें अंक का विमोचन मंगलवार को स्पेक्स के अध्यक्ष डॉ. बृजमोहन शर्मा के हाथों हुआ। इस अवसर पर डॉ. शर्मा ने पत्रिका के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, यह पत्रिका न केवल साहित्य के क्षेत्र में, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव लाने का एक सशक्त माध्यम बन रही है। इसके द्वारा युवा लेखकों को एक मंच मिल रहा है, जो उनके साहित्यिक योगदान को समाज के सामने लाता है।यह पत्रिका साहित्य और संस्कृति के संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। इसे समाज में जागरूकता फैलाने के साथ-साथ नई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने का अवसर मिलता है।
पत्रिका के संस्थापक और संपादक प्रो.(डॉ.) केएल तलवाड़ ने कहा कि, साईं सृजन पटल का उद्देश्य साहित्य, संस्कृति और समाज के विभिन्न पहलुओं को उकेरने का है। हम हर बार नए विचारों और लेखों के साथ पाठकों के सामने आते हैं। इस अंक में भी समृद्ध विचार और समकालीन मुद्दों पर लेख प्रस्तुत किए गए हैं।यह अंक विशेष रूप से साहित्यिक विविधता और समाज के विभिन्न पहलुओं को प्रस्तुत करता है। हम हमेशा कोशिश करते हैं कि हमारी पत्रिका साहित्यिक गुणवत्ता में श्रेष्ठ हो और समाज के हर वर्ग को प्रेरित करे।
इस अवसर पर पत्रिका के उपसंपादक अंकित तिवारी ने कहा, यह हम सब के लिए गर्व की बात है कि इस पत्रिका के माध्यम से हम साहित्य, कला और संस्कृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभा रहे हैं। हर अंक में हमें नए लेखकों की उत्कृष्टता देखने को मिलती है, और हम इस पर गर्व महसूस करते हैं।हमारी टीम का यह प्रयास रहेगा कि हम साहित्य की सृजनात्मकता को नए आयामों तक पहुँचाएं।
विमोचन कार्यक्रम में नीलम तलवाड़, इंसाइडी सीईओ अक्षत तलवाड़,कौशिक तिवारी, हेमंत हुरला सहित इंसाइडी मीडिया का स्टाफ मौजूद रहा और इस महत्वपूर्ण आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
यह अंक न केवल साहित्यिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि पत्रकारिता के क्षेत्र में भी एक महत्वपूर्ण कदम है जो समाज में विचारों का आदान-प्रदान बढ़ाने में सहायक होगा।