सीएम धामी,पूर्व सीएम हरीश रावत समेत उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच मु.नगर गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

सीएम धामी,पूर्व सीएम हरीश रावत समेत उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच मु.नगर गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

देहरादून

वीरवार की सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित शहीद स्थल कचहरी परिसर में राज्य आन्दोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.इस दौरान मुख्यमंत्री ने शहीदों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके अदम्य साहस और बलिदान को नमन किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य आन्दोलनकारियों के संघर्ष और बलिदान से ही उत्तराखण्ड राज्य का निर्माण संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आन्दोलनकारियों और शहीदों के परिजनों के कल्याण हेतु निरंतर संकल्पित है तथा उनके हितों और सम्मान की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करती रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीदों के सपनों के अनुरूप एक समृद्ध और आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड का निर्माण ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

शहीद स्मारक में ही उत्तराखण्ड राज्य आंदोलकारी मंच द्वारा मुजफ्फरनगर गोली काण्ड शहादत दिवस पर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गईं।

मौजूद आंदोलनकारियों ने शहीदों के सपनों के अनुरूप राज्य को बनाने औऱ संवारने का संकल्प लिया।

संचालन पूरण सिंह लिंगवाल एवं जगमोहन सिंह नेगी ने संयुक्त रूप से किया एवं अध्यक्षता वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी विवेकानन्द खंडूड़ी द्वारा किया गया।

रवीन्द्र जुगरान एवं जगमोहन सिंह नेगी एवं जनकवि अतुल शर्मा ने कहा कि अब इतने वर्षों के बाद भी हम शहीदों के सपनों को अभी पूर्ण नहीं करा पायें ये बहुत दुःखद हैं फिर चाहें उन्हें न्याय दिलाने की बात हो चाहे स्थाई राजधानी हो , मज़बूत भू कानून हो , मूल निवास हो , रोजगार नीति हो , पहाड़ों पर उच्च शिक्षा व बेहतर स्वास्थ्य आदि हो।

प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती व जयदीप सकलानी के साथ द्वारिका बिष्ट ने कहा कि आज हमारें जनप्रतिनिधि केवल व्यक्तिगत स्वार्थ तक सीमित हो गये हैं राज्य की वास्तिवक जरूरतों औऱ परिस्थतियों के मुताबिक आज योजनाओं पर कार्य करना चाहियॆ केवल केन्द्र की योजनाओं को एक आंख से देखकर नहीं बल्कि हिमालय की खासकर देवभूमि मेँ पहाड़ औऱ जल जंगल के साथ वास्तविक शोध कर राज्य के साथ न्याय करना चाहियॆ।

अध्यक्षता करतें हुये विवेकानन्द खंडूड़ी ने कहा कि हम शहीदों के साथ आज तक न्याय नहीं कर पायें सरकारें आती रही जाती रही लेकिन न्याय के मामले मेँ मौन रही। हम आज भाई नई पीढ़ी को स्कूलों मेँ इतिहास तक नहीं पढ़ा पायें ना उनके नाम सें सड़क भवन आदि तक नहीं बना पायें ये हमारी दृढ़ इच्छाशक्ति की ही कमी हैं। प्रदेश से भ्रष्टाचार पर कड़ी चोट करनी होंगी तभी हमारें शहीदों के सपने पूर्ण होंगे।

श्रद्धांजलि देने वालों मेँ सांसद नरेश बंसल , पूर्व मुख्यमन्त्री हरीश रावत , विवेकानन्द खंडूड़ी ,अशोक वर्मा, केशव उनियाल , जगमोहन सिंह नेगी , रविन्द्र जुगरान , प्रदीप कुकरेती , मण्डी सचिव अजय डबराल , जनकवि डा॰अतुल शर्मा , वेदा कोठारी , जगमोहन मेहन्दीरत्ता , प्रदीप डबराल , जयदीप सकलानी , हरीश पन्त , रघुबीर बिष्ट , धर्मपाल सिंह रावत , मोहन खत्री , मोहन सिंह रावत , द्वारिका बिष्ट , पुष्पलता सीलमाणा , गणेश डंगवाल , सुरेश नेगी , पुष्करराज बहुगुणा , हरी शर्मा, नमन चन्दोला , मोहित डिमरी , युद्धवीर सिंह चौहान , राधा तिवारी , पूर्ण सिंह लिंगवाल , ललित जोशी , शकुन्तला रावत , कमला रावत , देवेश्वरी नेगी , होशियार सिंह , शंकर भाटिया , रतनलाल गोदियाल , दुर्गा सिंह , सुधीर बिष्ट , रमेश चन्द्र नोडियाल , प्रभात डण्डरियाल , जीत मणि पेन्युली , ललित जोशी , मनमोहन नेगी , रघुबीर सिंह तोमर , मोहन थापा , चन्द्र किरण राणा , मीरा गुसांई , यशोदा रावत , पुष्पा नेगी , साबी नेगी , सुरेश कुमार , विनोद चमोली , प्रदीप करासी , राम भरोसे भट्ट , विवेक गुप्ता , खुश्पाल सिंह परमार , आर पी सेमवाल , नरेन्द्र नौटियाल , राजेश पान्थरी , योगेश इष्टवाल , बीरा भण्डारी , लक्ष्मी बिष्ट , रामेश्वरी रावत , रेवती बिष्ट , निर्मला बिष्ट , सरोज नैथानी , दुर्गा ध्यानी व जानकी देवी रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.