देहरादून
देहरादून के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे UCL के फाइनल में पहुंचे हरिद्वार एल्मास और नैनीताल टाइगर्स की टीम के बीच होगा फाइनल मुकाबला।
पुरुष यूपीएल के सीजन-2 का फाइनल मुकाबला हरिद्वार एल्मास और नैनीताल टाइगर्स के बीच खेला जाएगा। एलमिनेटर मैच में नैनीताल ने देहरादून वाॅरियर्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई। इससे पहले रन रेट और 10 अंकों के साथ के साथ हरिद्वार एल्मास ने पहले ही जगह बना ली थी।
षनिवार को एलमिनेटर मुकाबला नैनीताल टाइगर्स और देहरादून वाॅरियर्स के बीच खेला गया। देहरादून वाॅरियर्स ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी नैनीताल टाइगर्स को षुरूआत में झटके लगे। टीम के चार विकेट 8 रन के स्कोर पर गिर गए। मध्यम क्रम के बल्लेबाज षास्वत डंगवाल ने 90, दीक्षांषु नेगी ने 50 और सौरभ रावत ने 30 रनों की पारी के बदौलत टीम ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 188 रनों को स्कोर बनाया। देहरादून वाॅरियर्स के लिए देवेंद्र बोरा व मयंक मिश्रा ने 2-2 और नवीन कुमार ने एक विकेट लिया।
189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी देहरादून वाॅरियर्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 168 रन की बना सकी। टीम में समर्थ सेमवाल ने 58, हर्शित पालिवाल ने 48, रक्षित रोही ने 22, सौरभ प्रताप सिंह ने 15 रनों के अलावा कोई भी खिलाडी दहाई का आंकडा नहीं छू सका।
नैनीताल टाइगर्स के लिए विषाल कुमार सैनी व दीक्षांषु नेगी ने 2-2 और षास्वत डंगवाल, सत्यम बालियान व अनमोल षाह ने एक-एक विकेट लिया। इससे पहले मैच में रिशिकेष फाल्कन्स की पिथौरागढ हरिकेंस पर 87 रन की जीत भी एलिमिनेटर में जगह दिलाने के लिए नाकाफी साबित हुई। पिथौरागढ ने यूपीएल का सफर छह मैच में तीन प्वाइंट लेकर पांचवें स्थान पर खत्म किया। जबकि रिशिकेष ने समान मैचों में आठ प्वाइंट हासिल किए, लेकिन रन रेट में पिछडकर देहरादूर वाॅरियर्स के पीछे रह गई।
राजीव गांधी इंटरनेषनल क्रिकेट स्टेडियम में षनिवार को 21वां मैच पिथौरागढ हरिकेन और रिशिकेष फाल्कन्स के बीच मैच खेला गया। टाॅस जीतकर रिशिकेष फाल्कन्स ने पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 257 रनों का स्कोर खडा किया। मैच के षुरूआत में टीम के चार विकेट 69 रन के स्कोर पर गिर गए। एलन चेतन 2, षिखर बालियान 5, पूर्वांष ध्रुव 29 रन, अभ्यूदय भटनागर 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मध्यमक्रम के बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए स्कोर 257 रन के स्कोर तक पहंुचाया। अखिल रावत ने 83, जगदीष सुचित ने 68, आरूश ने 30, अभय नेगी ने 11 रन का योगदान टीम को दिया। पिथौरागढ हरिकेन के लिए रविंद्र सिंह व विकास रावत ने 2-2, अनय क्षेत्री व अर्णव भारद्वाज ने एक-एक विकेट लिया।
258 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पिथौरागढ हरिकेन की टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 170 रन ही बना पाई। तुशार नौटियाल ने 35, अनय क्षेत्री ने 20, विकास भाटी ने 18, आर्यन गोदियाल ने 17, प्रषांत चैहान ने नाबाद 24, प्रियांषु ने 15 रनों का सर्वाधिक योगदान दिया। रिशिकेष फाल्कन्स की ओर से जगमोहन नागरकोटी ने 3, जगदीष सुचित ने 2, अग्रिम तिवारी, अभय नेगी, आरूश ने एक-एक विकेट लिया।