SGRRU में मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण विषय पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ने सैकड़ों छात्रों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन किया प्रतिभाग – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

SGRRU में मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण विषय पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ने सैकड़ों छात्रों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन किया प्रतिभाग

देहरादून

श्रीगुरु राम राय विश्वविद्यालय के मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय के मनोविज्ञान विभाग ने दिव्य करूणा संगठन के सहयोग से “बदलती दुनिया में मानसिक स्वास्थ्य और कल्याणरू स्वयं, प्रकृति, चेतना और वैश्विक चुनौतियों का एकीकरण” विषय पर एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का भव्य आयोजन किया।

इस सम्मेलन का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना, शोध को प्रोत्साहित करना और वैश्विक स्तर पर मानसिक स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों के समाधान तलाशना रहा। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के पथरीबाग स्थित सभागार में किया गया, जिसमें देश-विदेश से सैकड़ों प्रतिभागियों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से सहभागिता की।

सम्मेलन का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो. (डॉ.) प्रथपन के पिल्लई, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. (डॉ.) मालविका कांडपाल, मानविकी संकाय की डीन प्रो. (डॉ.) प्रीति तिवारी, स्वामी डॉ. परमार्थ देव, डॉ. सुरेंद्र कुमार ढलवाल और डॉ. संतोष विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से किया।

विश्वविद्यालय के प्रेसीडेंट श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज द्वारा दिए गए अपने संदेश में सम्मेलन आयोजकों को बधाई देते हुए कहा गया कि मानसिक स्वास्थ्य आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है और इस दिशा में ऐसे सम्मेलन समाज के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होंगे।

मुख्य वक्ता स्वामी डॉ. परमार्थ देव, मुख्य केंद्रीय समन्वयक, भारत स्वाभिमान न्यास, पतंजलि योगपीठ ने कहा कि आत्म, प्रकृति और चेतना के संतुलन से ही सच्चा मानसिक स्वास्थ्य प्राप्त किया जा सकता है।

उन्होंने छात्रों को अनुशासित जीवन और भारतीय ज्ञान प्रणाली को अपनाने की प्रेरणा दी। डॉ. सुरेंद्र कुमार ढलवाल, विभागाध्यक्ष, राष्ट्रीय दृष्टिबाधित व्यक्ति सशक्तिकरण संस्थान, देहरादून ने आयुर्वेदिक दृष्टिकोण से मानसिक स्वास्थ्य पर अपने विचार रखे और कहा कि योग और आयुर्वेद मानसिक संतुलन के वैज्ञानिक साधन हैं। वहीं डॉ. संतोष विश्वकर्मा ने आत्म-अनुशासन और ध्यान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मानसिक शांति आत्मनियंत्रण से उत्पन्न होती है।

इस अवसर पर डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. (डॉ.) मालविका कांडपाल ने छात्रों में बढ़ते तनाव और असंतुलित व्यवहार को लेकर चिंता व्यक्त की और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर निरंतर संवाद की आवश्यकता पर बल दिया। मानविकी संकाय की डीन प्रो. (डॉ.) प्रीति तिवारी ने कहा कि आज का युवा वर्ग मानसिक दृढ़ता और सकारात्मक दृष्टिकोण से जीवन की चुनौतियों का सामना कर सकता है। उन्होंने मनोविज्ञान विभाग को इस सार्थक आयोजन के लिए बधाई दी।

सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय वक्ताओं ने भी सहभागिता की। डॉ. बैरी राथनर (पोलैंड) ने मानसिक स्वास्थ्य के वैश्विक आयामों पर विचार साझा किए, बिरुंगी बीट्रिस (युगांडा) ने अफ्रीकी समाज में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता की भूमिका पर प्रकाश डाला, जबकि डॉ. प्रमिला थापा (नेपाल) ने दक्षिण एशियाई देशों में मानसिक स्वास्थ्य नीति और जन-जागरूकता पर अपने विचार रखे। प्रो. मेट (अमेरिका) ने सकारात्मक मानसिक स्वास्थ्य और भावनात्मक बुद्धिमत्ता पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के दौरान ‘इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन वैदिक साइकोलॉजी दृ कॉन्फ्रेंस प्रोसीडिंग्स एंड ग्लिम्पसेज’ नामक पुस्तक का लोकार्पण भी किया गया। सम्मेलन के समापन सत्र में उत्कृष्ट प्रस्तुतिकर्ताओं को सम्मानित किया गया, जिसमें रूही जैन (श्री राम हिमालय यूनिवर्सिटी) प्रथम, सूर्य प्रकाश (पतंजलि यूनिवर्सिटी) द्वितीय और आशीष ध्यानी (आईएमएस यूनिवर्सिटी यूनिसन) तृतीय स्थान पर रहे।

सम्मेलन में समन्वयक एस. चंदेल और सह-संयोजक डॉ. गरिमा सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी संकायों के डीन, विभागाध्यक्ष, शिक्षक और सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम ने मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति जागरूकता को नई दिशा प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *