MNA नमामि बंसल ने किया गांधी पार्क में वॉक करने वाले लोगों के साथ निर्माणाधीन कैंटीन का संयुक्त निरीक्षण,सुधार हेतु मांगे सुझाव

देहरादून

बुधवार को गांधी पार्क में निर्माणाधीन कंक्रीट की कैंटीन के संबंध में पूर्व में दिए गए आश्वासन के अनुसार गांधी पार्क में दैनिक सैर करने वालो के साथ नगर निगम की मुख्य नगर आयुक्त नमामि बंसल एवं नगर निगम के अन्य अभियंताओ द्वारा सयुक्त निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान मुख्य नगर आयुक्त को कैंटीन के निर्माण के बाद होने वाली कठीनाइयों के बारे में बताया गया। उन्होंने आश्वासन भी दिया कि पार्क के घूमने वालो के हितों का ध्यान रखा जाएगा और कैंटीन का निर्माण वहाँ नही किया जाएगा साथ ही साथ उन्हीने गांधी पार्क के सौंदर्यीकरण के बारे में सुझाव मांगने पर उपस्थित लोगो ने निम्न सुझाव दिए गए।

जिसमें बच्चा पार्क कि कैंटीन को ही सुचारू रूप से चलाया जाए व प्रवेश शुल्क न लगाया जाए, बच्चा पार्क के सामने झूलो के स्थान पर प्लास्टिक के सुंदर टिकाऊ झूलो को लगाया जाए, सुलभ शौचालय के साथ वाले गेट को बंद न किया जाय,पार्क में पैदल पथ को छोटा न किया जाय, पार्क में रोज गार्ड की नियुक्ति कि जाय, जिम की देखभाल ठीक से की जाय और बैठने के लिये बेंच बढ़ाई जाएं। सभी मुद्दों पर उनका रुख सकारात्मक रहा।

सयुक्त निरीक्षण में जगमोहन मेंहदीरत्ता , पार्षद रोहन चंदेल नरेश चंडोक संदीप मल्होत्रा हिमांशु अरोरा फ्लीरेंस पांधी एस एस रजवार,मोहन वर्मा आदि शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published.