देहरादून
वीरवार को गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में एक जुलाई 2024 से लागू नए आपराधिक कानूनों को आम जनमानस के बीच प्रचार प्रसार हेतु पुलिस लाइन देहरादून स्थित सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में देहरादून के विभिन्न संगठनों से आये प्रतिनिधियों, शिक्षण सस्ंथानों के छात्रों, अधिवक्तागणों, पुलिसकर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य अन्तिम पक्ति में खडे व्यक्ति तक नये कानूनों जानकारी पहुंचाना है। जिससे वह उक्त कानूनों में दिये गये प्रावधानों व उनके अधिकारों के सम्बन्ध में पूर्णत: जागरूक हो सके।
नये कानूनों के प्रति जागरूकता तथा आमजन तक उसकी पहुंच को सरल एंव सुनिश्चित करने के उददेश्य से *आगामी माह में जनपद देहरादून में आमजन के लिये प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा, जिसमें गृह मंत्री भारत सरकार महोदय को आमंत्रित कर उनके कर कमलों से उक्त प्रदर्शनी का उद्घाटन कराया जायेगा। ताकि उनके द्वारा भी नये कानूनों में आमजन की सहूलियत एवं सहायता हेतु निहित सरल प्रावधानों के सम्बन्ध में आमजन को जानकारी देकर जागरूक किया जा सके।
वीरवार को आयोजित गोष्ठी में विभिन्न वर्गों से आये वक्ताओं द्वारा प्रस्तावित प्रदर्शनी को बेहतर बनाने के लिये प्रदर्शनी में सम्मिलित की जा सकने वाली जानकारियों एवं प्रावधानों के सम्बन्ध में अपने विचार तथा सुझाव रखे गये। जिससे उक्त प्रदर्शनी के उद्देश्य को पूर्ण करते हुए आमजन की सरल एवं सुलभ माध्यम से नये कानूनों में निहित प्रावधानों तक पहुंच सुनिश्चित की जा सके।
यदि कोई व्यक्ति स्वेच्छा से उक्त अभियान से जुड़ना या प्रतिभाग करना चाहे अथवा अपने सुझाव देना चाहे तो वह नीचे दिए गए हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं- 8218369140