पत्नी को सिलबट्टे से मारकर,पुलिस को बाथरूम में गिरने की कहानी सुनाने वाला अभियुक्त दून पुलिस ने किया गिरफ्तार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

पत्नी को सिलबट्टे से मारकर,पुलिस को बाथरूम में गिरने की कहानी सुनाने वाला अभियुक्त दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून

15 अक्टूबर को अर्जुन थापा पुत्र प्रेम बहादुर थापा निवासी पोखरा प्रतिभा मार्ग नेपाल द्वारा थाना कैण्ट पर लिखित तहरीर दी गई कि उनकी माता कोपिला थापा जो काफी समय से बीमार चल रही थीं के उपचार हेतु उनके पिताजी प्रेम बहादुर थापा उन्हें उपचार हेतु मिलिट्री हास्पिटल गढ़ी कैन्ट लेकर आये थे तथा डाकरा बाजार गढ़ी कैन्ट में कमरा किराये पर लेकर रह रहे थे। दिनांक 12/10/2025 की सायं को उनके माता पिता का शराब पीने को लेकर आपस में विवाद हो गया और आपस में धक्का मुक्की के दौरान उनकी माता का सिर दीवार में लग गया। जिससे वो मौके पर ही बेहोश हो गई तथा उन्हें इलाज के लिये तुरंत मिलिट्री हास्पिटल ले गये। जहां सर पर आई चोटों के कारण उनकी ईलाज के दौरान मृत्यू हो गई। तहरीर के आधार पर कोतवाली कैन्ट पर मु0अ0सं0 169/2025 धारा 105 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था।

घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियोग में नामजद अभियुक्त प्रेम बहादुर थापा पुत्र श्री कृष्ण बहादुर थापा को कैण्ट क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त से पूछताछ मे उसके द्वारा बताया गया कि वह वर्ष 2007 में सेना से सेवानिवृत्ति हुआ था तथा मिलिट्री हास्पिटल में CGHS कार्ड से मुफ्त इलाज की सुविधा मिलने पर वह अपनी पत्नी को 05-09-25 को नेपाल से उपचार के लिये मिलिट्री हास्पिटल देहरादून लाया था, जो मानसिक व अन्य बीमारियों से ग्रस्त थी। अभियुक्त अपनी पत्नी के साथ 5 सितंबर से 12 सितंबर तक मिलिट्री हास्पिटल में ही रहा तथा उसके बाद उसके द्वारा डाकरा बाजार में एक कमरे का सेट 4500 रुपए प्रति माह के हिसाब से किराए पर लिया।

12 अक्टूबर की रात में अभियुक्त तथा उसकी पत्नी का शराब पीने के बाद किसी बाद को लेकर विवाद हो गया, जिसमें उसकी पत्नी द्वारा अभियुक्त को धक्का देने पर आवेश में आकर अभियुक्त द्वारा शराब की बोतल, गिलास तथा पास में पडे पत्थर के सिल बट्टे से उसके सर पर वार करते हुए उसे जोर से धक्का दिया, जिससे उसका सर दीवार पर लग गया और वो बेहोश हो गई। चोट के कारण अभियुक्त की पत्नी के सर से काफी खून बहने लगा, जिससे घबराकर अभियुक्त ने पहले बाथरूम में जाकर सारा खून साफ किया फिर पडोसियों से पत्नी के बाथरूम में फिसलकर चोटिल होने की बात कहकर उनकी मदद से उसे इलाज के लिये मिलिट्री हास्पिटल गढी कैण्ट ले गया, जहां डाक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद अभियुक्त द्वारा अपने परिजनों तथा अन्य लोगों को उसकी पत्नी के बाथरूम में गिरने से चोटिल होने व उसकी मृत्यू की सूचना दी गई तथा घर की दीवारों लगे खून को पानी से साफ किया गया।

घटना के अगले दिन अभियुक्त द्वारा खून लगी कांच की शराब की खाली बोतल, टूटे हुए कांच का गिलास व पत्थर के सिलबट्टे को एक काले रंग की प्लास्टिक की पन्नी में रख कर डाकरा MH रोड पर जंगल में कूडे के ढेर में फेंक दिया, जिसे अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा डाकरा MH रोड के जंगल से बरामद किया गया।

 

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*

प्रेम बहादुर थापा पुत्र श्री कृष्ण बहादुर थापा निवासी- लेन नंबर – 15 पोकरा प्रतिभा मार्ग रामबाजार, थाना पोकरा, जनपद कास्मी, नेपाल, उम्र- 60 वर्ष

 

*बरामदगी:-*

घटना में प्रयुक्त शराब की कांच की बोतल, कांच का टूटा हुआ गिलास तथा एक पत्थर

गोलनुमा सिलबट्टा नुमा खूनालुदा।

 

*पुलिस टीमः-*

1- व0उ0नि0 कमल सिंह रावत, कोतवाली कैंट

2- उ0नि0 राकेश पंवार, चौकी प्रभारी सर्किट हाऊस

3- अ0उ0नि0 रमेश चन्द्र जोशी,

4- का0 सुभाष मेहर

5- का0 सुरेन्द्र सिंह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *