देहरादून/बदरीनाथ/ केदारनाथ
श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि श्रीबदरीनाथ धाम तथा श्रीकेदारनाथ में दीपावली के अवसर पर भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा तथा मंदिरों को भब्य रूप से फूलों से सजाया जा रहा है पहली बार श्री बदरीनाथ धाम 12 हजार दियों से सजेगा तथा माता लक्ष्मी को 56 भोग का प्रसाद समर्पित किया जायेगा।
श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ धाम में बीकेटीसी तीर्थ पुरोहितों तथा हकहकूकधारियों के सहयोग से दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित करेगी।
बदरीनाथ होटल एसोसिएशन के सहयोग से दीपोत्सव कल 20 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक आयोजित होगा। श्री बदरीनाथ धाम में डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत मेहता, हक हकूकधारियों के साथ 12 हजार दीप प्रज्ज्वलित करेगी तथा श्री लक्ष्मी माता मंदिर में 56 भोग चढाये जायेंगे।इसी तरह श्री केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहितों के साथ समन्वय कर दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित होगा।
वहीं बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि मंदिर परिसर एवं मार्गों को दीपों से सजाया जाएगा,वही बीकेटीसी श्रद्धालु दानीदाताओं के सहयोग से दीपावली तथा श्री केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के अवसर हेतु मंदिर को 12 क्विंटल फूलों से श्रृंगार कर रही है।
श्री केदारनाथ धाम के कपाट इस यात्रा वर्ष 23 अक्टूबर को बंद हो रहे है तथा दीपावली के अवसर पर श्री बदरीनाथ धाम को भी 12 क्विंटल फूलों से सजाया गया है उल्लेखनीय है कि श्री बदरीनाथ तथा श्री केदारनाथ में दीपावली का पर्व कल सोमवार 20 अक्टूबर को मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर बदरीनाथ एवं केदारनाथ दोनों धामों में पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्वलन के कार्यक्रम आयोजित होंगे।
धामों में दीपावली के अवसर पर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था के भी निर्देश दिए गए है।