देहरादून
संदीप सर दून डिफेंस एकेडमी द्वारा संचालित फॉउंडेशन कोर्स “प्रथम पग” एनुअल स्पोर्ट्स मीट में जल हाउस ओवर ऑल चैंपियन बना, जबकि वायु हाउस रनर अप रहा।
एनुअल स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ करते हुए मुख्यअतिथि स्पेशल प्रिंसिपल सेक्रेटरी अमित कुमार सिन्हा ने कहा कि खेल हमें नेतृत्व करने, टीम वर्क करने के साथ ही स्वस्थ रहने के लिए जरुरी है। उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल में हार जीत जितनी मायने रखती है, उससे ज्यादा खेल में प्रतिभाग करना मायने रखता है।
डीडीए ने निदेशक संदीप गुप्ता ने कहा कि जीवन में जितनी अहमियत पढ़ाई की है, उतनी ही खेल की भी है। खेल हमें अनुशासन के साथ-साथ आपस में जुड़े रहना भी सिखाता है।
वहीं “प्रथम पग” एनुअल स्पोर्ट्स मीट में जल हाउस ओवर ऑल चैंपियन बना, जबकि वायु हाउस रनर अप रहा।
टग ऑफ वॉर में जल हाउस पहले, वायु हाउस दूसरे व थल हाउस तीसरे स्थान पर रहा। गर्ल्स (अग्नि हाउस) की 100 मीटर रेस में अंतिमा पहले, यशस्वी दूसरे व स्वास्तिका तीसरे स्थान पर रही। 200 मीटर रेस में पलक पहले, अंतिमा दूसरे व विद्या तीसरे स्थान पर रही। 400 रेस में पूजा पहले, वैष्णवी दूसरे व सुरभी तीसरे स्थान पर रही।
जेवलिन थ्रो में अंजलि पहले, अनामिका दूसरे व श्रवणी तीसरे स्थान पर रही। वायु हाउस के 09वीं व 10वीं की 100 मीटर रेस में अंश वाकडे पहले, सिद्धार्थ दूसरे व अनिरुद्ध नेगी तीसरे स्थान पर रहे। 200 मीटर रेस में अनिरुद्ध पहले, अंश वाकडे दूसरे व अदम्य तीसरे स्थान पर रहे।
बॉयज की 100 मीटर रेस में अभिनव त्यागी (जल हाउस) पहले, नीरज (जल हाउस) दूसरे व आयुष गोकुल (थल हाउस) तीसरे स्थान पर रहे। 200 मीटर रेस में आयुष (थल हाउस) पहले, उज्जवल (वायु हाउस) दूसरे व धवमन दास (जल हाउस) तीसरे स्थान पर रहे। 400 मीटर रेस में मिलन (जल हाउस) पहले, आर्यन कुमार (वायु हाउस) दूसरे व आयुष गोकुल (थल हाउस) तीसरे स्थान पर रहे। जेवलिन थ्रो आर्यन प्रताप (वायु हाउस) पहले, प्रियांशु नेगी (जल हाउस) दूसरे व सयान नायक (थल हाउस) तीसरे स्थान पर रहे। मिक्सड रिले रेस में वायु हाउस पहले, थल हाउस दूसरे व जल हाउस तीसरे स्थान पर रहा। सभी विजेताओं को इंडियन नेवी से सेवा निर्वित व डीडीए के निदेशक संदीप गुप्ता के मित्र आशीष बलूनी ने मैडल व ट्रॉफी प्रदान की। इस मौके पर डीडीए की उपनिदेशक दिव्या गुप्ता, सेंटर हेड उमेश कुनियाल, प्रथम पग के डिप्युटी कमांडेंट जतिन सेठी, प्रधानाचार्य डॉ एस के आर्य पीटीआई रूपा, तरुण, जयदेव, सागर, हरीश व पीआरओ अनिल रावत मुख्य रूप से उपस्थित रहे।