देहरादून
श्री श्याम सुन्दर मन्दिर पटेल नगर में गोवर्धन पूजा पर आयोजित कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायक तेजेन्द्र हरजाई, गौरव कोहली, भूपेन्द्र चड्ढा, प्रेम भाटिया, कपिल गोगिया, चंद्र मोहन आनंद ने श्री गोवर्धन महाराज तेरे माथे मुकुट विराज रहियो, तू इक बार आ जा गिरिराज की शरण में, तेरा सब संकट कट जाए पूजा गोवर्धन की कर ले आदि मधुर भजन सुनाकर गिरिराज की भक्ति में लीन कर दिया।मंदिर में स्थापित भव्य गिरिराज की मूर्ति की पूजा अर्चना कर नए वस्त्र धारण किए गए l गिरिराज को छप्पन भोग अर्पण किया गया। आनंदम एवं भक्तों ने अपने घर से छप्पन भोग लेकर आए। मधुर भजनों पर नृत्य करते भक्त झूमते रहे। भक्तों में अन्नकूट का भंडारा वितरित किया गया l
मंदिर के मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र चड्ढा ने कहा कल से पांच नवंबर तक कार्तिक मास की प्रभात प्रतिदिन सुबह पांच बजे से निकाली जाएगी। कल की प्रथम प्रभात फेरी का स्वागत गुरु रोड मन भावन विवाह स्थल पर मनोज नागी परिवार द्वारा किया जायेगा।
इस अवसर पर प्रधान अवतार मुनियाल, महामंत्री गोविंद मोहन, मनोज सूरी, यशपाल मग्गो, बृजेश भाटिया, मनमोहन शर्मा, पार्षद डाली रानी मोहन, ओम प्रकाश सूरी, राजू गोलानी, विनोद कपूर, मनीष भाटिया, मनिंदर पाल कपूर, गोपी गोगिया, प्रेम टुटेजा, मिनी जायसवाल, किरण शर्मा, ज्योति कोहली, ऊषा चड्ढा, अलका अरोड़ा, मोनिका सूरी, रुचि टुटेजा, मधु साहनी, अंजली भाटिया, मीनू शर्मा, गरिमा साहनी, ऊषा सचदेवा, रमा तनेजा, वीरेंद्र कपूर आदि मौजूद रहे। मंदिर के पुजारी बलराम जोशी, अनिल जोशी एवं गिरीश गौड़ ने गिरिराज भगवान की पूजा की गई।