श्री दुर्गा वाहिनी वेलफेयर समिति द्वारा आयोजित 32 वा भगवती जागरण संपन्न,मौके पर मौजूद हजारो के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़े हजारों लोग…टीटू त्यागी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

श्री दुर्गा वाहिनी वेलफेयर समिति द्वारा आयोजित 32 वा भगवती जागरण संपन्न,मौके पर मौजूद हजारो के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़े हजारों लोग…टीटू त्यागी

जागरण में रविवार सुबह तक श्री दुर्गा वाहिनी वेलफेयर समिति द्वारा आयोजित 32 वा जागरण संपन्न हो गया।

शनिवार देर रात एमडीडीए कॉलोनी डालनवाला में आयोजित 32 वा विशाल भगवती जागरण का रविवार को भंडारे के साथ संपन्न के दिया गया। जिसमें हजारी लोग शामिल थे।

जागरण का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा, भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह,शिवसेना के प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार,पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने जोत प्रज्वलित करके किया।

इस अवसर पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि हिन्दू समाज को सहेजने के लिए धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना बेहद आवश्यक हैं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से दुनिया को समाज की ताकत का पता चलता है। नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति का पता होना चाहिए।

जागरण में रविवार सुबह तक महामाई का गुणगान करने दूर दूर से आए कलाकारों मनू दीप सहारनपुर ,आशु वर्मा मेरठ समेत कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं और महादेव आर्ट ग्रुप द्वारा कई धार्मिक झांकियां प्रस्तुत की गई जिसका आनंद हजारों श्रद्धालुओं ने देर रात तक ठंड के बावजूद सुबह तक लिया।

इस मौके पर श्री दुर्गा वाहिनी वेलफेयर समिति के अध्यक्ष प्रवीण टीटू त्यागी ने बताता कि एमडीडीए कॉलोनी के इस प्रांगण में 32 वा जागरण संपन्न हुआ हैं। समिति की नींव 32 साल पूर्व रखी गई थी। आज इसमें हजारों लोगों ने सदस्यता ले ली हैं। इस तरह के आयोजनों को किया जाना समिति का एकमात्र उद्देश्य है जिससे नई पीढ़ी को धार्मिक सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से उनको समाज की अच्छी दिशा दी जा सके।

उन्होंने बताया कि जागरण का लाइव प्रसारण यू ट्यूब फेसबुक और मौके पर LED के माध्यम से किया गया जिसमें हजारों लोगों ने वर्चुअल रूप से भी आनंद लिया गया।

रविवार को आयोजित भंडारे मे हजारो श्रद्धालुओं ने कड़ी चावल का प्रसाद ग्रहण किया।

इस मौके पर श्री दुर्गा वाहिनी वेलफेयर समिति के अध्यक्ष प्रवीण टीटू त्यागी ने बताया कि एमडीडीए कॉलोनी के इस प्रांगण में 32 वा जागरण संपन्न हुआ हैं। समिति की नींव 32 साल पूर्व रखी गई थी। आज इसमें हजारों लोगों ने सदस्यता ले ली हैं। इस तरह के आयोजनों को किया जाना समिति का एकमात्र उद्देश्य है जिससे नई पीढ़ी को धार्मिक सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से उनको समाज की अच्छी दिशा दी जा सके।

इस अवसर पर विधायक विक्रम सिंह नेगी, पार्षद कमली भट्ट, रॉबिन त्यागी,अर्जुन पासी, पूर्व पार्षद आनंद त्यागी, सुनील जायसवाल ,प्रवेश त्यागी, पिछड़ी जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा,पूर्व लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष संजय शर्मा, डॉ राधेश्याम त्यागी, रिपुदमन, देवेंद्र सिंह,महेंद्र गुरुजी,नीरजकांत त्यागी,हरबीर कुशवाह, सत्यनारायण      सचान, गोपाल, आचार्य विजेंद्र ममगाईं, श्रीकांत शुक्ला, लालचंद शर्मा,वीरेंद्र पोखरियाल,महिपाल शाह,विश्वरंजन, प्रमोद त्यागी,राजीव शर्मा,पवन जायसवाल,सविता त्यागी, पूनम त्यागी,सतीश त्यागी,अरुण,राजेंद्र राणा, अक्षत त्यागी,मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *