देहरादून/चमोली
उत्तराखंड में कई बार पहले भी धरती के कांपने की खबरें आती रही हैं। जिसमे कई बार प्रदेश के लोगों ने भारी तबाही का मंजर देखा है।साइट लोग हल्के से झटके से ही सहर उठते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार शाम 6:47 बजे चमोली जिले में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई, जबकि इसका केंद्र पांच किलोमीटर की गहराई पर था।
झटके महसूस होते ही कुछ लोग एहतियातन घरों से बाहर निकल आए, हालांकि किसी तरह के नुकसान या जनहानि की सूचना नहीं मिली है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने बताया कि भूकंप का केंद्र चमोली क्षेत्र के आसपास था। झटके हल्के होने के कारण अधिकांश लोगों को इसका अहसास भी नहीं हुआ।
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से प्रदेश भर के कई जिलों में समय-समय पर हल्के भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं, जिससे भूकंपीय गतिविधियों को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही है।