नकल प्रकरण में मिली सीबीआई जांच की कारवाही की शुरू,शासन की संस्तुति के बाद डीओपीटी की भी मंजूरी

देहरादून
उत्तराखंड में पिछले दिनों हुए पेपर लीक प्रकरण में सीबीआई ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामले में देर रात मुकदमा दर्ज किया गया और खालिद, सुमन, साबिया और हिना को आरोपी बनाया गया है। यह मामला देहरादून एसीबी शाखा में नकल विरोधी कानून के तहत दर्ज किया गया है। जांच की जिम्मेदारी असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट राजीव चंदोला को सौंपी गई है।
बताते चलें कि 21 सितंबर को हुई स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा के दौरान हरिद्वार के एक परीक्षा केंद्र से पेपर लीक घटना सामने आई थी। परीक्षा की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए युवाओं ने उसी रात परेड ग्राउंड के पास धरना शुरू कर दिया। कई दौर की वार्ता के बावजूद मामला कई दिनों तक नहीं सुलझ पाया।
इस बीच पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करते हुए मामले में पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और एक है के सेवानिवृत्त जज का एकल जांच आयोग भी गठित कर दिया गया था। लेकिन युवाओं ने सीबीआई जांच कराने और परीक्षा रद्द करने की मांग नहीं छोड़ी। 29 सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं धरनास्थल पर पहुंचे और सीबीआई जांच की संस्तुति दी। इसके अगले दिन शासन ने औपचारिक रूप से पत्र जारी किया।
पुलिस मुख्यालय लगातार केंद्रीय विभागों के साथ समन्वय बनाए हुए था। हाल ही में मुख्यमंत्री ने परीक्षा रद्द करने की घोषणा कर दी थी और अब सीबीआई जांच के लिए शासन की संस्तुति के आधार पर डीओपीटी ने भी मंजूरी दे दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.