देहरादून
उत्तराखण्ड संस्कृति, साहित्य एवं कला परिषद् की उपाध्यक्ष मधु भट्ट ने वीरवार को सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में प्रेस वार्ता की।
उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड के लोकपर्व ईगास/बग्वाल को इस वर्ष पूरे राज्य में धूमधाम से मनाया जाएगा।
इस दौरान प्रदेशभर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में विभिन्न जनप्रतिनिधि भी प्रतिभाग करेंगे।
उन्होंने बताया कि 1 नवम्बर 2025 को मुख्यमंत्री आवास में ईगास पर्व को परंपरागत उत्साह और लोक संस्कृति के साथ मनाया जाएगा। पर्व के अवसर पर उत्तराखण्ड की लोकसंस्कृति, लोकनृत्य और पारंपरिक वेशभूषा की झलक देखने को मिलेगी।
भट्ट ने बताया कि ईगास/बग्वाल पर्व के साथ ही उत्तराखण्ड राज्य स्थापना रजत जयंती वर्ष के कार्यक्रमों की भी औपचारिक शुरुआत की जाएगी। रजत जयंती समारोह के अंतर्गत देहरादून स्थित हिमालयन सांस्कृतिक केन्द्र में 1 से 9 नवम्बर तक भव्य सांस्कृतिक मंचन और प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न हिमालयी राज्यों से कलाकार और सांस्कृतिक दल भाग लेंगे।
मुख्य आकर्षण के रूप में ईगास/बग्वाल पर्व पर राज्यभर में लोकनृत्य, झोड़ा, चांचरी और सांस्कृतिक झांकियां निकाली जाएंगी।
मुख्यमंत्री आवास में विशेष कार्यक्रम में …
रजत जयंती वर्ष के तहत हिमालयन सांस्कृतिक केन्द्र में नौ दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव होंगे