दून में होगा भारत का सबसे बड़ा कॉमेडी फेस्टिवल ‘डेरा कॉमेडी फेस्ट’,इंडियन कॉमेडी के सुपरस्टार्स अपनी हंसी और व्यंग्य के साथ होगे देहरादून में,1,2 और 3 नबंबर को IHM ऑडिटोरियम में – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

दून में होगा भारत का सबसे बड़ा कॉमेडी फेस्टिवल ‘डेरा कॉमेडी फेस्ट’,इंडियन कॉमेडी के सुपरस्टार्स अपनी हंसी और व्यंग्य के साथ होगे देहरादून में,1,2 और 3 नबंबर को IHM ऑडिटोरियम में

देहरादून

उत्तराखंड राज्य की रजत जयंती के उपलक्ष्य में इस वर्ष देहरादून में देश का सबसे बड़ा हास्य महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। तीन दिवसीय “डेरा कॉमेडी फेस्ट” में भारतीय कॉमेडी के सुपरस्टार्स अपनी हंसी, व्यंग्य और विनोदमयी प्रस्तुतियों से दर्शकों को गुदगुदाने आ रहे हैं।

इस भव्य आयोजन में सुनील ग्रोवर, ज़ाकिर खान, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, राजीव ठाकुर, चिंकी-मिंकी, गोपाल दत्त और परीतोष त्रिपाठी जैसे लोकप्रिय कलाकार लाइव शो के माध्यम से मंच पर धमाल मचाएंगे। 1,2 व 3 नवंबर 2025 को होगा कार्यक्रम आयोजित नींबू वाला स्थित आईएचएम में हो रहा है आयोजन यह पहली बार होगा जब देश का लोकप्रिय टेलीविजन कार्यक्रम ‘द कपिल शर्मा शो’ की टीम एक ही फेस्टिवल में शामिल होगी।

सुनील ग्रोवर, जो अमिताभ बच्चन, गुलज़ार और कपिल देव जैसी प्रसिद्ध हस्तियों की अद्भुत नकर्ता से मशहूर हैं, दर्शकों को अपनी खास अदायगी से लुभाएंगे।

कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा अपने प्रसिद्ध ‘धरम-सनी एक्ट्स से दर्शकों को हँसा हँसा कर लोटपोट कर देंगे।

ज़ाकिर खान, जिन्होंने हाल ही में न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में शो कर इतिहास रचा, आज स्टैंड-अप कॉमेडी की दुनिया में सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले कलाकारों में से एक हैं।

गोपाल दत्त का म्यूज़िकल कॉमेडी शो पहले से ही बेहद लोकप्रिय है।

जुड़वाँ बहनें चिंकी-मिंकी अपनी अनोखी और एकसाथ संवाद शैली के लिए प्रसिद्ध हैं, जबकि राजीव ठाकुर अपने तीखे वन-लाइनर्स से दर्शकों को खूब गुदगुदाएंगे।

पारीतोष त्रिपाठी टेलीविज़न कार्यक्रमों में अपनी मज़ेदार अदाओं के साथ-साथ हास्य कविताएँ भी प्रस्तुत करेंगे। डेरा कॉमेडी फेस्ट का उ‌द्घाटन उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया जाएगा।

इस अवसर पर राज्य के प्रमुख अभिनेताओं सुधांशु पांडे, शिवांगी जोशी, वरुण बडोला, हेमानी शिवपुरी, बृजेंद्र काला, श्रुति पंवार, अंजलि तत्रारी, स्वाति सेमवाल, अभिलाष थपलियाल, प्रियांशु पैन्यूली, सुनीता राजवार और हेमंत पांडे – को भी सम्मानित किया जाएगा। डेरा कॉमेडी फेस्ट की परिकल्पना और क्यूरेशन भरत कुकरेती ने किया है, जो ‘कॉमेडी सर्कस’, ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ जैसे लोकप्रिय कार्यक्रमों के लेखक-निर्देशक रह चुके हैं।

इस कार्यक्रम का संचालन और क्रियान्वयन आशुतोष मिश्रा, अविनाश मिश्रा और उनकी टीम द्वारा किया जा रहा है, जिन्हें उत्तराखंड में बड़े पैमाने पर इवेंट आयोजन का व्यापक अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *