मानव श्रृंखला पदयात्रा के साथ प्रारंभ हुआ गोरखा दशै-दीपावली महोत्सव एवं राजकीय मेला 2025, गोरखाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम थापा ने दिखाई हरी झंडी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

मानव श्रृंखला पदयात्रा के साथ प्रारंभ हुआ गोरखा दशै-दीपावली महोत्सव एवं राजकीय मेला 2025, गोरखाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम थापा ने दिखाई हरी झंडी

देहरादून

गोरखा समुदाय की ऐतिहासिक एवं पौराणिक संस्कृति की भव्य एवं आकर्षक झलक के साथ आज यहां गढ़ी कैंट स्थित महेंद्र ग्राउंड से तीन दिवसीय गोरखा दशै-दीपावली महोत्सव एवं राजकीय मेला 2025 का भव्य शुभारंभ सांस्कृतिक मानव श्रृंखला पदयात्रा के साथ शुरू हुआ। पदयात्रा का शुभारंभ महिला समूह की युवतियों की ओर से सिंधुली कलाकार नेपाल को पंचेबाजा की विशेष प्रस्तुति पौराणिक वाद्य यंत्रों के साथ मधुर धुन देने के बाद गोरखाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम थापा द्वारा किया गया ।

वीर गोरखा कल्याण समिति द्वारा आयोजित शुक्रवार से शुरू हुए इस आकर्षक तीन दिवसीय मेले के शुभारंभ पर पदयात्रा कार्यक्रम के अवसर पर भारतीय गोरखा परिसंघ शाखा, किरात राई संस्था, गोरखा संघ नई बस्ती क्लेमेनटाउन, देहरादून लिंबू संगठन आदि तथा इसके अलावा गोरखा समुदाय के ही सैकड़ो गणमान्य अतिथियों ने मुख्य रूप से पूरे जोश और उत्साह के साथ प्रतिभाग किया । मानव श्रृंखला पदयात्रा में मुख्य रूप से गोरखा समुदाय की सैकड़ो महिलाओं ने अपने आकर्षक एवं खूबसूरत परिधानों को धारण कर अपने समुदाय की संस्कृति को दर्शाते हुए इस बात पर जोर दिया कि गोरखा समाज न सिर्फ़ अपनी पूरी वफादारी के साथ जीवन यापन करता आ रहा है, बल्कि देश की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाने के लिए सदैव तत्पर रहा है । यह पदयात्रा महेंद्र ग्राउंड से शुरू होकर डाकरा बाजार, टपकेश्वर मंदिर चौक, गढ़ी कैंट पोस्ट ऑफिस से होते हुए वापस महेंद्र ग्राउंड पहुंचकर समाप्त हुई ।

पदयात्रा से पूर्व अपने संबोधन में आज के मुख्य अतिथि एवं पदयात्रा को रवाना करते हुए गोरखाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम थापा ने कहा कि गोरखा समुदाय की अपनी कार्यशैली हमेशा ही देश हित और समाज हित में रही है । उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर हम सभी को ऊर्जावान और धैर्यवान बनती है । उनका यह भी कहना है कि जब-जब गोरखा समुदाय के आयोजन अथवा कार्यक्रम हुए तब तक पुलिस प्रशासन ने सदैव ही उनका साथ दिया, जिसके लिए वह उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करते हैं ।

वीर गोरखा कल्याण समिति के अध्यक्ष कमल थापा ने बताया कि अखंड भारत के उत्तराखंड राज्य में विभिन्न समुदाय के मध्य गोरखा समुदाय के महान पर्व दशै-तिहार हिंदू रीति रिवाज का एक विशेष महत्व है । इसीलिए प्रत्येक वर्ष गोरखा समुदाय के गणमान्य प्रतिनिधि,सांस्कृतिक कलाकार एवं सभी वर्ग एकत्रित होकर धर्म संस्कृति बचाने के उद्देश्य से दशै दीपावली महोत्सव का आयोजन करते हैं । इसी के साथ प्रारंभ हुए इस भव्य मेले में मुख्य आकर्षण दिए कई स्टॉल हैं । रंगारंग कार्यक्रम एवं लक्की ड्रॉ, गोरखाली स्वादिष्ट पारंपरिक व्यंजन, बच्चों के लिए आकर्षक मनोरंजन के विभिन्न प्रकार के खेल एवं झूले इत्यादि मेले के मुख्य आकर्षण भी शामिल हैं।

पदयात्रा में मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष कमल थापा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उर्मिला तामाड, कर्नल माया गुरुंग सलाहकार, उपाध्यक्ष सूर्य बिक्रम शाही, महासचिव विशाल थापा, कोषाध्यक्ष टेकु थापा, सचिव देविन शाही, सह-सचिव आशु थापा, सह सांस्कृतिक सचिव करमिता थापा, संगठन मंत्री लोकेश बन, सोनु गुरुंग, सदस्य पूरन बहादुर थापा, यामु राना, ज्योति राना, सोना शाही, एनबी थापा, बुद्धेश राई, मीन गुरुंग, बबिता गुरुंग, नरेंद्र थापा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *