देहरादून
उत्कर्ष जनकल्याण सेवा समिति रेसकोर्स में धुमधाम से लोक पर्व इगास मनाया।
रेसकोर्स में महावार धर्मार्थ ट्रस्ट के भवन में समिति से जुड़े सदस्यों ने शनिवार की देर शाम को एकत्रित होकर उत्तराखंड की संस्कृति और विरासत को संजोए रखने के लिए पारंपरिक बूढी दिवाली मनाई।
इस अवसर शामिल हुए राज्य आंदोलनकारी और पूर्व राज्यमंत्री रविंद्र जूगरान, राज्य आंदोलनकारी मोहन सिंह रावत ,पूर्व पार्षद अनूप कपूर ने बताया कि पिछले 4 सालों से लगातार समिति इस तरह के आयोजनों को करती आ रही है।
समिति की खासियत है कि इसमें हिन्दू मुस्लिम सिख और हर जाति धर्म के लोग जुड़े हुए हैं और आपस में मिलजुलकर सभी त्योहारों को मनाते आ रहे हैं।
शनिवार को एकत्रित बुजुर्ग सदस्यों के साथ ही परिवारों की महिलाओं,बच्चों और युवाओं ने दिया और मोमबत्ती जलाए। इस अवसर पर सभी ने मिलकर भेलू भी घुमाए। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर राजकुमार कक्कड़,गौरव खंडूरी,विनय बंसल के साथ संरक्षक भोरे लाल गुप्ता,बाबूराम सहगल,प्रदीप वर्मा, उपाध्यक्ष डॉ अखिलेश भटनागर, विपिन खंडूरी,सह सचिव जितेंद्र उपाध्याय, प्रचार प्रमुख मनोज गुप्ता और समिति के सदस्य श्याम अग्रवाल अनिल कोहली अशोक गुजरा अमित शर्मा राजेश शर्मा जावेद आलम सिंह नेगी राजेश सोलंकी मुकेश डिमरी दुर्गा डंगवाल विरेंद्र डिस्ट्रिक्ट मुकेश गोयल विनीत अक्षरा के साथ आमंत्रित सदस्य राजू तलवार विमला थपलियाल सत्यम अरोड़ा,संजय काला,राजेश यादव,प्रभा सकलानी और शिवानी कक्कड़ आदि मौजूद रहे।
