मालिकाना हक तथा एलिवेटेड रोड़ को लेकर बेटी बचाओ आंदोलन समिति की बैठक में गरीबी के हितों की अनदेखी का आरोप – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

मालिकाना हक तथा एलिवेटेड रोड़ को लेकर बेटी बचाओ आंदोलन समिति की बैठक में गरीबी के हितों की अनदेखी का आरोप

देहरादून

आज बस्ती बचाओ आन्दोलन की एक सभा चन्द्रशेखर आजाद नगर पटेलनगर में हुई जिसमें द्रोण पुरी ,निरंजनपुर ,ब्रह्मपुरी ,लोहियानगर ,गांधी ग्राम ,गोबिंद गढ़ तथा शिवाजी वार्ड के प्रभावितों ने हिस्सेदारी की।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि आज प्रदर्शन विधानसभा पर प्रस्तावित था किन्तु महामहिम राष्ट्रपति के देहरादून आगमन के चलते जिला प्रशासन के अनुरोध पर कार्यक्रम विधानसभा में आयोजित न कर देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित किया गया है।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि फरवरी 2025 से निरन्तर संघर्ष करती आ रही है, इस दौरान आपकी सेवामें प्रभावितों की ओर से डेढ़ लाख हस्ताक्षर दिये हैं ,अब उक्त मांगों को लेकर 1 लाख हस्ताक्षर और देने का कार्यक्रम है ।

वक्ताओं ने कहा बिना भेदभाव किये सरकार सभी मलिन एवं कच्ची बस्तीवासियों को मालिकाना हक दिया जाये तथा मलिन बस्तीवासियों को एलिबेटेड रोड़ परियोजना के नाम पर बेदखली बन्द की जाये ,साथ ही हमारा यह कहना है कि आज एलिबेटेड रोड़ के नाम पर जो सर्वे चल रहा है, वह बेहद त्रुटिपूर्ण है ,कई मकानों का सही नाप नहीं लिया जा रहा ,आंगन ,बरामदे व डबल स्टोरी का नाप छोड़ा जा रहा है ,जो मकान आपदा में खत्म हो गये है ,उन्हें नाप से बाहर कर दिया गया है ।बावजूद जिला प्रशासन द्वारा प्रभावितों की संख्या जारी कर प्रभावितों के मन अनेक शंकाऐं पैदा कर दी हैं।

वक्ताओं ने कहा है कि एलिबेटेड रोड़ पर प्रभावितों की भारी आपत्ति तथा एलिवेटेड रोड का मामला माननीय हाईकोर्ट नैनीताल में होने के बावजूद प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा जनता पर एलिबेटेड रोड़ स्वीकार करने के लिऐ निरन्तर दबाब बनाया जा रहा है ,जबकि जनसुनववाई में लगभग सभी प्रभावितों ने एलिवेटेड रोड़ परियोजना का कड़ा विरोध किया है।

वक्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि सरकारी ,प्रभावशाली लोगों के कब्जों कि शिकायतें प्रशासन से किये जाने के बावजूद उन्हें छोडा़ जा रहा है। आपदा पीड़ितों के साथ हो रहे भेदभाव जगजाहिर है ! प्रशासन ने बस्ती बचाओ आन्दोलन की शिकायत के बावजूद थोड़ा बहुत जो राशि पीड़ितों को दी वह सीधेतौर पर उन्हें न देकर चन्द नेताओं के माध्यम से बंटवाकर पीड़ित जनता पर दबाब बनाने का कुत्सित प्रयास किया है ताकि वे मुंह न खोल सकें आज अभी कई आपदा प्रभावितों का सर्वे तक नहीं हुआ है ।

प्रमुख वक्ताओं में संयोजक अनन्त आकाश , महिला समिति प्रदेश उपाध्यक्ष इन्दु नौडियाल,समाजसेवी मौहम्मद अल्ताफ ,विप्लव अनन्त ,बिन्दाल मिश्रा ,सुरेन्द्र बिष्ट, दिपा ,शबनम ,सुरेशी नेगी। शाकुम्बरी ,माला ,हेमा ,अकरम ,शाबरा ,सालेहा ,राम,साहिन,युसुफ ,इरफान ,रज्जि ,सरोज ,कलावती, रणजीत ,विमला भट्ट ,ओमवती ,शान्ति ,बिना,मालती ,कुसुमा आदि बड़ी संख्या में प्रभावित शामिल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शौर्य चक्र बिजेता 94 बर्षिय सुबेदार बागसिंह ने की ।संचालन अनन्त आकाश ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *