ABVP के दून में होने वाले 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन का लोगो तथा पोस्टर जारी,देशभर से 1200 प्रतिनिधि अधिवेशन में होंगे सम्मिलित

देहरादून

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के देवभूमि उत्तराखण्ड में आगामी 28 से 30 नवंबर को आयोजित होने वाले 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन के लोगो तथा पोस्टर का विमोचन देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में अधिवेशन के निमित्त अस्थाई रूप से बसाए गए भगवान बिरसा मुंडा नगर में किया गया, इस दौरान अभाविप, पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज निखरा, क्षेत्रीय सह-संगठन मंत्री विपिन गुप्ता, उत्तराखंड प्रांत के प्रांत अध्यक्ष डॉ जे.पी. भट्ट, प्रांत मंत्री ऋषभ रावत, प्रांत संगठन मंत्री अंकित एवं व्यवस्था प्रमुख यशवंत पवार की उपस्थिति रही।

राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर के सभी प्रांतों से लगभग 1200 प्रतिनिधि अधिवेशन का हिस्सा बनेंगे।

अभाविप द्वारा जारी किए गए 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन के लोगो में क्रमशः चारों धाम बद्रीनाथ, द्वारका , जगन्नाथ पुरी और रामेश्वरम का चित्र उद्धृत किया गया है, जो विशिष्ट भारतीय सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक धरोहर के परिचायक हैं साथ ही मोक्ष तथा आध्यात्मिक शुद्धि के प्रतीक है। चारों धाम के पीछे गिरिराज हिमालय, जिसका भारतीय जलवायु, संस्कृति, परम्परा तथा धर्म पर विशेष प्रभाव है। लोगो ने निचले अर्ध भाग में देवप्रयाग संगम को दर्शाया गया है, जिसमें अलकनंदा और भागीरथी नदी के प्रवाह के पावन मिलन से जीवन तथा मोक्षदायिनी माँ गंगा आगे प्रवाहित होती हैं। लोगो के रंग संयोजन को तिरंगानुमा किया गया है, जो भारत के राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150वीं वर्षगांठ एवं राष्ट्रीय एकता को दर्शाता है साथ ही लोगो के ऊपरी भाग में श्वेत रंग में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का नाम उद्धृत है।

राष्ट्रीय अधिवेशन में समसामयिक तथा महत्वपूर्ण शैक्षिक विषयों पर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे तथा राष्ट्रीय कार्यकारिणी बनाई जाएगी, अभाविप का 70वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आयोजित किया गया था। देशभर से प्रतिनिधि देवभूमि उत्तराखण्ड के इस तीन-दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रतिभाग करेंगे तथा शैक्षिक, सामाजिक, पर्यावरण, खेल, सेवा एवं अन्य विषयों पर चिंतन करेंगे।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि,अभाविप ने ध्येय यात्रा के 77 वर्षों को पूर्ण कर लिया है तथा विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन के रूप में सकारात्मक शैक्षिक परिवेश बनाने के लिए प्रयासरत है। आज, सभी क्षेत्रों में भारतीय दर्शन से नवाचार लाने की दिशा में भी हम आगे बढ़ रहे हैं। उसी क्रम में, विद्यार्थी परिषद अपना राष्ट्रीय अधिवेशन वहाँ करने जा रही है जो धर्म तथा सांस्कृतिक मूल्यों का परिचायक है। सभी कार्यकर्ता राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर काफी उत्साहित हैं और जल्द ही देवभूमि में इन विविधताओं के साथ लघु भारत के दर्शन होंगे।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तराखण्ड प्रांत के प्रांत मंत्री ऋषभ रावत ने कहा कि,अभाविप का राष्ट्रीय अधिवेशन उत्तराखण्ड में आयोजित होने जा रहा है, जो स्थानीय कार्यकर्ताओं के लिए हर्ष का विषय है। आगामी नवंबर माह की 28 से 30 तारीख तक देश के विभिन्न कोनों से प्रतिनिधि देवभूमि में आएँगे तथा सांस्कृतिक, शैक्षिक, धार्मिक, सुरक्षा, पर्यावरण एवं अनेक प्रमुख विषयों पर चिंतन करेंगे। अभाविप, उत्तराखण्ड के कार्यकर्ता इस राष्ट्रीय अधिवेशन को भव्य बनाया जा सके इसके हेतु प्रयासरत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.