उपभोक्ता को मिलेगी सस्ती बिजली, उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग द्वारा स्वीकृत दरों के मुताबिक, उपभोक्ताओं को एफपीपीसीए के तहत कुल 13.44 करोड़ की मिलेगी छूट – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उपभोक्ता को मिलेगी सस्ती बिजली, उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग द्वारा स्वीकृत दरों के मुताबिक, उपभोक्ताओं को एफपीपीसीए के तहत कुल 13.44 करोड़ की मिलेगी छूट

देहरादून

बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। ऊर्जा निगम नवंबर के बिजली बिलों में राहत देने जा रहा है।

उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग द्वारा स्वीकृत दरों के अनुसार, उपभोक्ताओं को फ्यूल एंड पावर पर्चेज कास्ट एडजस्टमेंट (एफपीपीसीए) के तहत कुल 13.44 करोड़ की छूट प्रदान की जाएगी।

यह राहत औसतन 11 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से दी जाएगी। एफपीपीसीए व्यवस्था के अंतर्गत सस्ती बिजली खरीद पर विद्युत दर कम और महंगी खरीद पर बढ़ाई जाती हैं।

ऊर्जा निगम के निदेशक परिचालन एमआर आर्य ने बताया कि यदि किसी माह की औसत बिजली क्रय लागत आयोग की ओर से स्वीकृत दर से कम रहती है, तो उपभोक्ताओं को एफपीपीसीए के माध्यम से राहत दी जाती है। इसके विपरीत यदि लागत बढ़ जाती है, तो उसका समायोजन आगामी बिलों में किया जाता है।

बताते चलें कि इससे पूर्व भी इस वित्तीय वर्ष में उपभोक्ताओं को राहत दी जा चुकी है। जिसमें मई के बिलों में 101 करोड़ (89 पैसे प्रति यूनिट) की छूट और जुलाई के बिलों में 112 करोड़ (81 पैसे प्रति यूनिट) की छूट दी गई थी।

बताया गया कि फिलहाल देशभर में बिजली की मांग सामान्य है और बाजार में सस्ती दरों में विद्युत क्रय की जा रही है। इसके साथ ही आगामी माह में मांग बढ़ने पर पर्याप्त उपलब्धता के लिए भी ऊर्जा निगम प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *