कांग्रेस ने राज्य की सिल्वर जुबली पर रामपुर शहीद स्थल पर किया शहीदों को नमन,श्रद्धांजलि देते हुए उनके सपनो का उत्तराखंड बनाने का लिया संकल्प

देहरादून

उत्तराखंड राज्य निर्माण को 25 साल की रजत जयंती के अवसर पर देहरादून से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुजफ्फरनगर स्थित रामपुर तिराहा पहुंच कर राज्य आंदोलनकारी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

करन माहरा ने आंदोलन के दौरान उत्तराखंड के सैकड़ों आंदोलनकारियों की सहायता करने वाले पंडित महावीर शर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और कहा कि पंडित शर्मा जैसे महान लोगों की निस्वार्थ सेवा और त्याग ही हमारे राज्य निर्माण की असली ताकत रही है।

इस अवसर पर करन माहरा ने पंडित शर्मा के पुत्र और पौत्र से भी भेंट की तथा उनके कार्यों और योगदान को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया।

इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीदों के सपने के तहत राज्य बनने की प्रार्थना की। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश महासचिव व वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी विरेंद्र पोखरियाल ने कहा कि हमने और तमाम लोगों ने उत्तराखंड राज्य बनाने के लिए लड़ाई लड़ी थी। राज्य आंदोलनकारियों का मकसद था कि उत्तराखंड विकास के बड़े आयाम को छू सके, लेकिन राज्य बनने के 25 साल बाद भी उत्तराखंड विकास के उसे स्तर को छू नहीं पाया है, जो सपना शहीद हो चुके राज्य आंदोलनकारियों ने सोचा था।

इस मौके पर विधायक ममता राकेश , विधायक विरेंद्र जाती , विधायक रवि बहादुर , विधायक अनुपमा रावत समेत अनेक कार्यकर्त्ताओ ने शहीद राज्य आंदोलनकारियों को नमन करते हुए कहा कि इस 25 साल में राज्य के तमाम मुद्दे अभी भी लंबित है, जैसे रोजगार देने, पलायन रोकने आदि मामले पर अपेक्षा के मुताबिक काम नहीं हो पाया। राज्य आंदोलनकारी संजय शर्मा और विपुल नौटियाल ने कहा कि शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए वे लगातार संघर्ष करेंगे। पलायन, रोजगार, भू कानून जैसे मुद्दों को उठाते रहेंगे। श्रद्धांजलि समारोह के दौरान ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी, धीरेंद्र प्रताप सिंह के अलावा राज्य आंदोलनकारियों में संजय शर्मा, कुलदीप कोहली, अजय सूद, महिपाल शाह, संजय काला, विपुल नौटियाल, मोहन खत्री, हरि सिंह मेहर , ओमप्रकाश सती , महेश जोशी ,मुकेश शर्मा, नविन क्षेत्री, देवेंद्रपाल सिंह ,दिवान सिंह बिष्ट, आशीष देसाई, मोहन काला,सुलेमान अली,हरदीप सिंह लक्की, संजय थापा ,विनीत सिंह, नितिन रावत, मुकेश चौहान, प्रवीन नौटियाल , राजेश पांथरी, रोहित कोचगवे आदि राज्य आंदोलन कारी ओर कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.