उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा राज्य स्थापना दिवस की रजत जयन्ती पर जुटे गीतकारों लेखकों ने राज्य आंदोलन के दौर के जनगीतों को गाकर यादें की ताज़ा

देहरादून

उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा आयोजित राज्य स्थापना दिवस रजत जयन्ती के अवसर पर राज्य आंदोलन के दौर के जनगीतों और उस दौर के लेखक और गीतकारों ने शुक्रवार सायं शहीद स्मारक पर जनगीतों की शाम को यादगार बना दिया।

संचालन करते हुये प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी और रविन्द्र जुगरान के साथ वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी समर भण्डारी ने ने कहा क़ि आज राज्य बनने इन 25-वर्षों मॆं वो एक एक पंक्ति स्मरण हैं जिन गीतों और बोलियों को सुनकर से पुरा जनमानस सड़कों पर आ गये और आज भी वही पंक्तियाँ चरितार्थ हैं।

प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती एवं वरिष्ठ आंदोलनकारी अशोक वर्मा के साथ विजय लक्ष्मी गुसांई ने कहा क़ि जहां हम रजत जयन्ती की खुशियाँ मनाई जा रहें हैं लेकिन अभी बहुत कार्य करना बाकी हैं उत्तराखण्ड पूरे राष्ट्र का माथा हैं।

जयदीप सकलानी व चन्दन सिंह नेगी ने कहा क़ि विकास हो लेकिन संतुलन के साथ अपने जल जंगल जमीन और अपनी संस्कृति और तीर्थाटन एवं पर्यटन मॆं बेहतरीन संतुलन होना चाहियॆ।

लड़ के लेंगे भीड़ के लेंगे के लेखक जनकवि डा. अतुल शर्मा एवं लड़ना हैं भाई ये तों लम्बी लड़ाई हैं जितने के वास्ते मशाल तों जलाई हैं..के लेखक निरंजन सुयाल के साथ ये केसी राजधानी हैं ये केसी राजधानी हैं ..के लेखक चन्दन सिंह नेगी के जनगीतों पर सभी राज्य आंदोलनकारियों ने पूरी शिद्धत के साथ जनगीतों को बुलन्द किया।

इस दौरान डा.अतुल शर्मा , निरंजन सुयाल , चन्दन सिंह नेगी , जयदीप सकलानी , समर भण्डारी , जगदीश कुकरेती , द्विज बहुगुणा, अशोक वर्मा , केशव उनियाल , रविन्द्र जुगरान , प्रदीप कुकरेती , रामलाल खंडूड़ी , विनय बलूनी , सुरेश नेगी , विरेन्द्र पोखरियाल , धर्मपाल रावत , अरुण थपलियाल (काली) , पूरण सिंह लिंगवाल , पुष्पलता सीलमाणा , सत्या पोखरियाल , पार्थ सकलानी , द्वारिका बिष्ट , शकुन्तला रावत , राधा तिवारी , रामेश्वरी नेगी , सुभागा फर्स्वाण , गुरदीप कौर , नरेन्द्र रतूड़ी , सचिन खंडूड़ी , अरुणा थपलियाल , प्रमिला रावत , राजेश्वरी परमार , रेखा नेगी , विशम्भर दत्त बौठीयाल , मोहन खत्री , पुष्कर बहुगुणा , संतन सिंह रावत , सतेन्द्र भण्डारी , धर्मपाल सिंह रावत , सुमित थापा , विनोद असवाल , सतेन्द्र नौगाँई , साबी नेगी , प्रभात डण्डरियाल , विजय बलूनी , नरेन्द्र नौटियाल , संगीता रावत , हरजिंदर सिंह , मोहन थापा , देवेश्वरी गुसांई , राम पाल, लताफत हुसैन, सूफी खलिक अहमद, संदीप गुप्ता, संजय शर्मा, सुदेश मंत्री, हरि मेहर , गणेश डंगवाल, सुनील जुयाल, जयेंद्र सेमवाल, चंद्र किरण राणा, मनोज नौटियाल, मनमोहन नेगी, धर्मानंद भट्ट आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.