घंटाघर का कमजोर दिल और नाड़ियों को दुरुस्त कराया डीएम बंसल ने, चिन्नई के घड़ी इंजीनियर्स ने किए खराब पुर्जे चेंज – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

घंटाघर का कमजोर दिल और नाड़ियों को दुरुस्त कराया डीएम बंसल ने, चिन्नई के घड़ी इंजीनियर्स ने किए खराब पुर्जे चेंज

देहरादून

दून की घड़कन कहे जाने वाले घंटाघर की सुई रूकना तथा गलत टाईम की शिकायतों का संज्ञान ले जिलाधिकारी सविन बसंल ने घंटाघर की घड़ी ठीक करने हेतु धनराशि उपलब्ध तो कराई ही साथ में इस कार्य के लिए चैन्नई की विशेषज्ञ फर्म को चुना गया जिससे अब घंटाघर की धड़कने पहले की तरह चलने लगी है।

जिला प्रशासन ने घंटाघर की खराब धड़कन को ठीक करने का बीड़ा उठाया था। दरअसल घंटाघर की घड़ी की सुई बार-बार खराब हो रही थी तथा समय गलत बता रही थी। जिस पर जिलाधिकारी ने विशेषज्ञ कम्पनी के इंजीनियर्स से कार्य कराने के निर्देश दिए। इस कार्य के लिए चैन्नई की विशेषज्ञ फर्म इण्डियन क्लॉक्स को चुना गया।

कम्पनी के विशेषज्ञ इंजीनियर्स ने जांच करने पर पाया कि घड़ी की वायर खराब, जीपीएस, लाउडस्पीकर, बैल में भी खराबी आ गयी थी। जीपीएस, वायर, लाउडस्पीकर, बैल आदि सब बदल दी गई है। घड़ी को अब ठीक कर लिया गया है। इससे पूर्व जिला प्रशासन ने घंटाघर का सौन्दर्यीकरण कार्य करवाया गया जिसे मुख्यमंत्री द्वारा जनमानस को विधिवत् समर्पित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *