अमर शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट सेना मेडल की स्मृति में आयोजित 77वीं देहरादून जिला स्तरीय वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता-25 का हुआ शुभारंभ

देहरादून

प्रतियोगिता का शुभारंभ भव्य मार्च पास्ट के उपरांत मुख्य अतिथी

आरआईएमसी के ट्रेनिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल राकेश कुमार द्वारा उद्घोषणा के साथ हुआ, उनके साथ शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट की माता एवं पिता एसएस बिष्ट की भी गरिमामय उपस्थिति रही।

अन्य अतिथियों में जिला एथलेटिक्स संघ देहरादून के अध्यक्ष संदीप शर्मा, सचिव के जे एस कलसी, कोषाध्यक्ष एम सी शाह, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के संरक्षक पी सी वर्मा, राज्य एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष जितेंद्र नेगी, संघ के उपाध्यक्ष मधुसूदन जोशी, मीट कॉर्डिनेटर बृजेश चौहान व यू पी दलवी, पूर्व खेल उप निदेशक आर एस रावत विशेष रूप से उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा से पहले खेलों में विशेष योगदान देने वाले गुरु चरण सिंह व ओ पी बक्शी को सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रतियोगिता के आयोजन सचिव केजेएस कलसी ने बताया कि प्रतियोगिता में देहरादून जिले के 30 स्कूल व खेल एकेडमी से लगभग 1200 प्रतिभागियों ने 50 इवेंट में अपना दमखम दिखाया।

पहले दिन के समापन पर बालक वर्ग में 53 अंकों के साथ और बालिका वर्ग में 52 अंको के साथ हिमज्योति गर्ल्स स्कूल पहले स्थान पर बने हुए हैं।

लोकेश कुमार के नेतृत्व में मनीष भट्ट, अविरल बेलवाल, आर एस राणा, नीरज शर्मा, हेमराज सिंह, अंकित कुमार भारती, सुनीता रावत, मनीष भट्ट, समीर खान, अखिलेश कोठारी द्वारा प्रतियोगिता का संचालन किया।

प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर की तर्ज पर फोटो फिनिश व मीट मैनेजर का कार्य सिद्धार्थ यादव व श्री तरुण तोमर द्वारा किया गया।

प्रतियोगिता का संचालन विजय रावत द्वारा बखूबी किया गया।

कल 9 नवंबर को प्रतियोगिता के अंतिम दिन सुबह 9:00 बजे से 51 इवेंट के मेडल दांव पर होंगे तथा प्रतियोगिता का समापन 3:00 बजे से शुरू होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.