देहरादून/उत्तरकाशी
उत्तरकाशी के गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र के कुछ इलाकों में भालू और गुलदार के नजर आने से लोग डरे व सहमे हुए नजर आ रहे हैं।
विधानसभा की तहसील भटवाड़ी के गाँव सेकू मे एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला प्यारदेई पत्नी स्व. रणजीत सिंह को भालू ने अपना निशाना बनाया। महिला भालू के हमले से गंभीर रूप से घायल हुई है।
उधर गंगोत्री विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पाटा, संग्राली, उत्तरों में ग्रामीणों के अनुसार उनको लागतार भालू व गुलदार दिखाई दे रहे हैं।
खतरे को देखते हुए वन विभाग और पुलिस ने रात्रि गश्त बढ़ाई है। लाउडस्पीकर के माध्यम से अनाउंसमेंट करने के साथ लोगों को जागरूक किया जा रहा है। रिहायशी क्षेत्रों से भालू और गुलदार को दूर रखने के लिए विभाग और स्थानीय लोगों द्वारा पटाखे फोड़े जा रहे हैं।