देहरादून/दिल्ली
उत्तराखंड पीसीसी के नए अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने शनिवार को पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से नई दिल्ली में भेंट की।
बताते चलें कि गणेश गोदियाल एक बार पूर्व में भी उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष का सफलतापूर्वक अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर चुके हैं।
मुलाकात के बाद गोदियाल ने बताया कि इस मुलाकात के दौरान राज्य के विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई जिनमें राजनीतिक मुद्दों के अलावा सामाजिक मुद्दे भी रहे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने खुलकर राज्य की राजनीतिक, सामाजिक एवं आर्थिक परिस्थितियों पर गहन विमर्श करते हुए मार्गदर्शन एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उनके अनुभव, नेतृत्व और विशेषकर जनता के मुद्दों के प्रति उनकी संवेदनशीलता हमेशा हमारे लिए प्रेरणास्रोत रही है।
उत्तराखंड़ पीसीसी के नए अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ राज्य के विकास, संगठन की मजबूती, युवाओं, महिलाओं एवं किसानों से संबंधित योजनाओं पर भी सार्थक विचार-विमर्श किया। इस दिशा में कांग्रेस पार्टी की नीतियों को और सशक्त तथा जनहितकारी बनाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष के सुझाव अत्यंत महत्वपूर्ण रहे।
गोदियाल का कहना है कि खड़गे की उदारता, स्नेह और मार्गदर्शन के लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं और विश्वास दिलाता हूं कि हम सभी आपस में मिल जुलकर उत्तराखंड के हित में निरंतर कार्य करेंगे।
इस दौरान गोदियाल के साथ AICC सदस्य गुरदीप सप्पल भी मौजूद रहे।
अपने दिल्ली प्रवास के दौरान प्रदेश प्रभारी शैलजा से भी औपचारिक मुलाकात की।
