पुलिस महानिरीक्षक रेलवेज उत्तराखण्ड ने जीआरपी मुख्यालय हरिद्वार में ली अपराध व प्रशासनिक कार्यो की समीक्षा

देहरादून/हरिद्वार

सुनील कुमार मीणा, पुलिस महानिरीक्षक, रेलवेज उत्तराखण्ड महोदय द्वारा जीआरपी मुख्यालय, हरिद्वार के सभागार में अपराध/प्रशासनिक कार्यो की समीक्षा की व अधिकारी/ कर्मचारीयों का सम्मेलन लिया गया।

सम्मेलन के उपरान्त थानावार अपराध समीक्षा करते हुये बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निम्न दिशा-निर्देश दिये गये।

 

☑️सीमावर्ती जीआरपी के साथ समन्वय स्थापित कर गोष्ठी का आयोजन किये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

☑️सभी पोर्टलो को प्रतिदिवस लॉगिन करने एवं उसमें सूचनाओं को अद्यावधिक किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

☑️60 दिवस से अधिक लंबित विवेचनाओं का समय से निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।

☑️आरपीएफ से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक ट्रेनों मे एस्कॉर्ट ड्यूटी लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

☑️अज्ञात शव की शिनाख्त हेतु फिंगर प्रिंट व जनपदीय थानो के गुमशुदाओ से मिलान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

☑️रेलवे ट्रैक को नियमित रूप से चैकिंग करने हेतु आरपीफ से समन्वय स्थापित कर समय समय पर रेलवे ट्रैक की चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।

☑️आगामी अर्द्ध कुम्भ मेला- 2027 के संबंध मे विस्तृत कार्य योजना तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया।

☑️महिला संबंधी अपराध एवं एससी/एसटी एक्ट से संबंधित अभियोगो की विवेचना निर्धारित समयावधी मे पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

☑️सम्मन तामील ई-सम्मन के माध्यम से करने हेतु निर्देशित किया गया।

☑️प्रत्येक थाने मे उप निरीक्षक/अपर उप निरीक्षक की ड्यूटी नियुक्त कर आम रेल यात्रियों की समस्याओ का निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

☑️लम्बित अभियोगों के सफल अनावरण एव हेतु शेष अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर शत- प्रतिशत सम्पत्ति बरामद करने हेतु निर्देशित गया।

☑️ थानों को न्यायालय से प्राप्त होने वाली आदेशिकाओं का शत- प्रतिशत तामील कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।

☑️ चोरी, लूट, चेन स्नैचिंग, जहरखुरानी आदि घटनाओं का अनावरण करने एवं बरामदगी प्रतिशत बढाने हेतु निर्देशित किया गया। ।

☑️ 60 दिवस से अधिक लंबित विवेचनाओं का समय से निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।

☑️रेलवे स्टेशन एवं ट्रेनों मे सुरक्षा एवं संवेदनशीलता के दृष्टिगत बीडीएस/श्वान दल से भी रेलवे स्टेशनों पर चैकिंग की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

☑️ निरोधात्मक कार्यवाही के अंतर्गत अधिक से अधिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।

☑️ उत्तराखण्ड पुलिस एप/गौरा शक्ति एप/जीआरपी के महत्वपूर्ण नम्बर/हेल्पलाईन नम्बर- 1090/1930/182/112/ सी0ई0आई0आर0 पोर्टल आदि का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्दशित किया गया।

☑️जीआरपी के रेलवे विभाग से सम्बंधित लम्बित प्रस्तावों पर प्रभावी पैरवी करने हेतु निर्देशित किया गया।

उक्त गोष्ठी में निम्न अधिकारीगण तृप्ति भट्ट, पुलिस अधीक्षक, रेलवेज उत्तराखण्ड,स्वप्निल मुयाल, पुलिस उपाधीक्षक रेलवेज,बिपिन चन्द पाठक, प्रभारी निरीक्षक जीआरपी हरिद्वार,राजीव चौहान, प्रभारी निरीक्षक जीआरपी देहरादून,रचना देवरानी, थानाध्यक्ष जीआरपी लक्सर,सतपाल सिंह, उप निरीक्षक थाना जीआरपी काठगोदाम। इसके अतिरिक्त समस्त चौकी प्रभारी एवं शाखा प्रभारी गोष्ठी मे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.