देहरादून/चकराता
मंगलवार को विधानसभा एवं विकासखंड चकराता अंतर्गत खत धुनो के ग्राम जाड़ी में विधायक एवं प्रदेश चुनाव कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह और पूर्व ग्राम प्रधान टीकम सिंह की उपस्थिति में 21 परिवारों ने भाजपा की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त होकर कांग्रेस पार्टी की नीतियों व नेतृत्व के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए कांग्रेस का दामन थाम लिया।
सोमवार को कांग्रेस पार्टी में सम्मिलित होने वालों में सुल्तान सिंह , मेहर सिंह , बलवीर सिंह , कपिल चौहान , रोहित चौहान , केसर सिंह , मनीष चौहान, चन्दन सिंह , बुधु , रमेश , यशपाल , राईया, दिनेश , शैमशू , मनीष , आशु , बबलू , रथिया , सुरेश, थेपडू तथा बाबूराम के परिवार रहे।
इस अवसर पर विधायक प्रीतम सिंह ने सभी का कांग्रेस परिवार में पार्टी की ओर से स्वागत किया।
दूसरी ओर विधानसभा एवं विकासखंड चकराता अंतर्गत ग्राम भंगार से शूरवीर सिंह चौहान व प्रताप सिंह चौहान ने भाजपा की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त होकर कांग्रेस पार्टी की नीतियों व नेतृत्व के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए कांग्रेस का दामन थाम लिया।
