देहरादून
सोमवार को हिंदू हृदय सम्राट युग पुरुष शिवसेना प्रमुख ब्रह्मलीन बालासाहेब ठाकरे की 13वी पुण्यतिथि पर शिवसेना मुख्यालय गोविंदगढ़ में दीपदान व पुष्पांजलि अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
साहब की पुण्यतिथि पर शिवसेना प्रमुख उत्तराखंड गौरव कुमार ने कहा कि बाला साहेब ठाकरे का व्यक्तित्व साहस, नेतृत्व और निर्भीक राष्ट्रभक्ति की अद्वितीय मिसाल था।
उनकी गरजती वाणी और तेजस्वी विचारों ने करोड़ों दिलों में जोश और स्वाभिमान का संचार किया।
राष्ट्र, धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए उनका संघर्ष आज भी प्रेरणा का शाश्वत दीपक है।
शिवसैनिकों के हृदय में बाला साहेब आज भी शक्ति, संकल्प और हिम्मत का प्रतीक बने हुए हैं।उनकी विरासत हमें हर कदम पर निडर होकर सच के साथ खड़े रहने की प्रेरणा देती है। बाला साहेब के सपनों का भारत, उनके आदर्शों की राह पर ही आगे बढ़ता है।
पुण्यतिथि पर उन्हें शिव सेना उत्तराखंड ईकाई की ओर से भावपूर्ण श्रद्धांजलि और विनम्र नमन।
श्रद्धांजलि देने वालों में जिला प्रमुख अमित कर्णवाल,
जिला महासचिव विकास मल्होत्रा,वासु परविंदा,कृष्ण बेदी,आनंद मोहन बडोनी, बॉबी प्रताप सिंह, इक्विंदर सिंह,अक्षय शर्मा रोहित बेदी,मनिंदर सिंह, वंशज गुप्ता, लक्ष्य बजाज ,शशि प्रसाद गौड आदि उपस्थित थे
