देहरादून
दिल्ली- देहरादून एक्सप्रेस वे पर बाइक और कार की जबरदस्त भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार,मंगलवार को देहरादून से सहारनपुर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार ने सहारनपुर से देहरादून की तरफ आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक की पहचान शिवम निवासी बिहार के रूप में की गई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, एलिवेटेड रोड पर लगातार तेज रफ्तार वाहन चलने से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ रहा है।