प्रदेश में स्मार्ट बिजली मीटर में आ रही समस्त शिकायतों का निस्तारण न हो तब तक मीटर लगाने पर लगी रोक,आदेश जारी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

प्रदेश में स्मार्ट बिजली मीटर में आ रही समस्त शिकायतों का निस्तारण न हो तब तक मीटर लगाने पर लगी रोक,आदेश जारी

देहरादून

उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने उत्तराखंड में स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक लगा दी है। यह फैसला स्मार्ट मीटर को लेकर लगातार आ रही शिकायतों को लेकर लिया गया है।

आदेश जारी करते हए उत्तराखंड पावर कारपोरेशन के मुख्य अभियंता (सम्बद्ध) निदेशक परिचालन ने कहा है कि स्मार्ट मीटरो के कार्यों की समीक्षा के संबंध में प्रबंध निदेशक UPCL की अध्यक्षता में दिनांक 22.1 1.2015 को आहत बैठक में स्मार्ट मीटर के सम्बन्ध में विभिन्न जनप्रतिनिधियों व उपभोक्ताओं से प्राप्त हो रही शिकायतों का संज्ञान लेते हए प्रबन्ध निदेशक द्वारा निर्देशित किया गया है कि जब तक स्मार्ट मीटर सम्बन्धी समस्त शिकायतों का निस्तारण नहीं हो जाता है तब तक मीटर बदलने के कार्य तत्काल प्रभाव से रोक दिया जायें तथा एनएससी व आईडीएफको बदलने संबंधी कार्यों पर ही स्मार्ट मीटर स्थापित किये जायें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *