संविधान दिवस पर सीएम धामी ने अधिकारियों व मौजूद गणमान्य नागरिकों को दिलाई शपथ – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

संविधान दिवस पर सीएम धामी ने अधिकारियों व मौजूद गणमान्य नागरिकों को दिलाई शपथ

देहरादून

बुधवार को संविधान दिवस के अवसर पर अभियोजन विभाग उत्तराखंड के द्वारा पुलिस लाइन देहरादून में स्थित सभागार में वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं विशिष्ट अतिथि सचिव गृह शैलेश बगौली, धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के

डीजीपी दीपम सेठ, निदेशक अभियोजन एपी अंशुमन, विधायक विनोद चमोली उपस्थित रहे।

प्रथम सत्र में सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया एवं उपस्थित अधिकारियों व अन्य गणमान्य अथितियों को संविधान दिवस पर शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात मुख्य अतिथि व विशिष्ट अथिति द्वारा उपस्थित लोगों को संबोधित किया गया।

मुख्यमंत्री द्वारा अपने संबोधन में बताया गया कि उपनिवेशिक कानून से नए कानून को उन्मुक्त होने व आपराधिक न्याय प्रणाली को और सार्थक व सुलभ बनाने का जो प्रयास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किया जा रहा है उसे सार्थक बनाना है। अभियोजन न्याय व्यवस्था में एक महत्वपूर्ण कड़ी है जो पीड़ित को न्याय दिलाने में अपना अथक प्रयास से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता है, इसके बाद उत्तराखंड अभियोजन पत्रिका का विमोचन माननीय मुख्यमंत्री व अन्य विशिष्ट अतिथि के द्वारा की गरिमामय उपस्थिति में किया गया।

द्वितीय सत्र में उपनिवेशन काल में बने कानून के संबंध में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें पुराने कानून व नए कानून में हुए बदलाव, साइबर अपराध, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इसी क्रम में नकली दवाओं के व्यापार और इसकी रोकथाम तथा ऐसे अपराध की विवेचना में अंतरराज्यीय सहयोग आदि विषय पर व्यापक चर्चा की गई, जिसमें विभिन्न विधि अधिकारियों, ड्रग कंट्रोलर, एक्सपर्ट व सन फार्मा के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

उक्त कार्यक्रम के तीन सत्रों में आयोजित किया गया, जिसमें तीसरे सत्र में मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश पीएस खिमाल रहे। कार्यक्रम के दौरान वाद विवाद प्रतियोगिता में विजेताओं को जिला सत्र न्यायधीश व आई०जी० ट्रेनिंग आनंद शंकर ताकवाले द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।

कार्यक्रम के उपरांत संविधान दिवस की संध्या की बेला पर तालतरंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ताल तरंग कार्यक्रम के दौरान अभियोजन विभाग की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गयी, जिसमें मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिलाधिकारी व एसएसपी देहरादून मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान राज्य के विभिन्न जिलों के अभियोजन अधिकारियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से उत्तराखंड की संस्कृति का दर्शाते हुए कई मनमोहक प्रस्तुतियां दी गयी। इस दौरान कलाकारों द्वारा कई कुमाऊनी और गढ़वाली गीत व नृत्य प्रस्तुत किए गए। इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायधीश व उपस्थित अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बड़ाई गयी।

कार्यक्रम में जिला जज देहरादून व अन्य न्यायाधीश, जिला मजिस्ट्रेट देहरादून सविन बंसल, एसएसपी देहरादून अजय सिंह व अभियोजन विभाग के सभी पदाधिकारी व पुलिस विभाग के समस्त उच्च अधिकारी, अन्य विभाग के उच्च अधिकारी व विश्वविद्यालय व कॉलेज के छात्र-छात्राएं, बार एसोसिएशन देहरादून के अधिवक्ता गण व अधिकारी गण व अन्य गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *